April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या18मार्च24*डीएम व एसएसपी ने मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

अयोध्या18मार्च24*डीएम व एसएसपी ने मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

अब्दुल जब्बार

अयोध्या18मार्च24*डीएम व एसएसपी ने मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

सकुशल चुनाव संपन्न करने के लिए निर्देश

भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रूदौली विधानसभा क्षेत्र व उसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान दोनोंअधिकारियों ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को सकुशल,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्धारित मानकों के अनुरूप समस्त आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र रूदौली के मतदान स्थल क्षेत्र सैदपुर के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर के बूथों यथा-बूथ संख्या 131, 132 व 133 का निरीक्षण किया।इसके उपरांत अधिकारीद्वय द्वारा मतदान केन्द्र नया प्राथमिक विद्यालय पूरे बैजू पांडेय मजरे सैदपुर पर स्थित बूथों यथा-134 व 135 का निरीक्षण कर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उक्त सभी मतदेय स्थलों पर चुनाव आयोग के मानक के अनुरूप समस्त सुविधाएं पूर्ण पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा उक्त विद्यालयों के विभिन्न कक्षों में संचालित कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत बच्चों से गणित के सवाल लगवाकर एवं विभिन्न पुस्तकों को पढ़वाकर शैक्षिक गुणवत्ता को परखा गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों को प्रत्येक कक्षा से एक-एक बच्चें का अलग–अलग उनके वर्तमान शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन कर उसके शिक्षक स्तर के अनुरूप शिक्षा प्रदान करते हुए सभी बच्चों को उनकी कक्षा के शैक्षिक स्तर तक लाने के निर्देश दिये।इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अध्यापक प्रत्येक बच्चे के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने हेतु पूर्व में दिये गये लेबल वाइज लर्निंग प्रशिक्षण के अनुरूप विषयवार लर्निंग चार्ट अनिवार्य रूप से बनाने तथा नियमित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने व प्रत्येक माह उनका मूल्यांकन कर शैक्षिक चार्ट को अपडेट करते रहने के निर्देश दिये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रूदौली अंशिका दीक्षित, सीओ रूदौली आशीष निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.