April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या18दिसम्बर23*चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण

अयोध्या18दिसम्बर23*चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या18दिसम्बर23*चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण

आर टी ओ अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड,इकाई-रौजागांव के केन यार्ड में ए आर टी ओ प्रवर्तन अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह,ए आर टी ओ प्रशासन अयोध्या आर पी सिंह,ए आर टी ओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह,यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी,ट्रेफिक इंस्पेक्टर विवेक कुमार,उपजिलाधिकारी, रुदौली अंशिका दीक्षित,इकाई प्रमुख सुधीर कुमार,विभागाध्यक्ष (गन्ना)हरदयाल सिंह,उप महाप्रबंधक (एच आर) धनंजय कुमार सिंह तथा सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में गन्ने से लदी ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाकर कोहरे से बचाव के बारे में किसानों को शपथ दिलाई गई साथ ही यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में आर टी ओ प्रवर्तन आर पी सिंह के द्वारा जानकारी दी गई।
इस मौके पर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 09 दिसंबर 2023 तक के क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.83 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 18-12-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य सम्बंधित किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है।इसी क्रम में विभागाध्यक्ष(गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया कि चीनी मिल द्वारा कोहरे को देखते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर 24 घंटे लगाएं जा रहें हैं जिसमे अबतक 1223 ट्रालियों मे रेफ़लेकटोर लगाए जा चुके है और सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत ए आर टी ओ टीम के नेतृत्व मे आज 200 से अधिक वाहनो मे रेफ़लेकटोर लगाया गया साथ ही साथ सभी ट्रैक्टर-ट्राली,ट्रक ड्राईवर/मालिक को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वम भी वाहनो पर रेफ़लेकटोर लगाने जाने की अपील किया और सभी किसानो के मध्य ए आर टी ओ टीम की तरफ से सड़क सुरक्षा संबंधी पम्पलेट्स भी वितरित किए।इस मौके पर मुख्य प्रबंधक गन्ना दिनेश सिंह,विकास सिंह,उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय,उपेंद्र कुमार पाठक,शमशेर सिंह,धर्मेंद्र डुबे,विध्याशंकर सिंह,राजीव चौधरी,सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडेय तथा कृषक गण बालगोविंद सिंह,सचिदानंद वर्मा,प्रमोद कुमार,बलीराम,संदीप कुमार,अवन्तीलाल,गुड्डू वर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.