अयोध्या18जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[18/07, 8:51 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *दबिश के दौरान सिपाही की मौत*
यूपी : अलीगढ़ में पुलिस गोकशी के आरोपियों को पकड़ने गई थी। मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लॉक हो गई। उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल पड़ी। ये गोली सब इंस्पेक्टर के पेट को छूते हुए SOG सिपाही याकूब के सिर में जा घुसी।
[18/07, 8:51 am] Basudev Yadaw Ayodhya: महाकुंभ 2025 की तैयारी के संबंध में आज मेला प्रशासन और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सभी 13 अखाड़ों के बीच समन्वय बैठक होगी lमंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में कमिश्नर विजय विश्वास पंत, महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद समेत प्रयागराज जिले के सभी आला अधिकारी ,
पुलिस विभाग के अधिकारी इसमें शामिल होंगे lमहाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद के साथ आज दूसरी बैठक हो रही है l
[18/07, 8:51 am] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए अब सीसीटीवी की सबसे अहम भूमिका होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा प से पहले और परीक्षा के दौरान सीसीटीवी की जांच रिपोर्ट देंगे। अब परीक्षा की निरंतर निगरानी के लिए यूपीपीएससी में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोलरूम के पर्यवेक्षण अधिकारी और परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट एक टीम की तरह काम करेंगे।
[18/07, 10:17 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
NSG की टीम पहुंची अयोध्या ,राम जन्मभूमि परिसर, सरयू नदी ,कनक भवन हनुमानगढ़ी समेत प्रमुख स्थलों का किया निरीक्षण, अयोध्या में NSG कमांडो का बनने जा रहा है हब, रामनगरी की सुरक्षा संभालेगे NSG कमांडो, सूत्रों के हवाले से खबर,19 जगह पर मार्क ड्रिल के लिए किया गया है चिन्हित,आगामी दिनों में देर रात मार्क ड्रिल के तौर पर हेलीकॉप्टर से उतरेगी NSG की टीम, ऊंचाई पर चढ़कर करेगी प्रदर्शन, अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए NSG को किया गया है रामनगरी में तैनात, आज 17 जुलाई को NSG की टीम पहुंची है अयोध्या, रामनगरी की सुरक्षा का बनाया था खाका, मीडिया से बनाई दूरी।
[18/07, 10:17 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *महिला से 50,000 की साइबर ठगी*
अयोध्या में साइबर ठग ने स्वयं को जेठ बताकर एक महिला से 50,000 रुपये की साइबर ठगी कर ली। 10,000 रुपये और स मांगने पर संदेह हुआ तो महिला ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।कैंट कोतवाली क्षेत्र के बेगमगंज गदैया क निवासी नीरज मिश्रा की पत्नी दीक्षा त्रिपाठी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक नये नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने स्वयं को उनका जेठ बताया और कहा कि गलती से आपके खाते में 50,000 रुपये भेज दिया है, उसे वापस कर दो, अर्जेंट है। विश्वास करके उन्होंने यूपीआई के जरिये दो बार में 50,000 रुपये भेज दिया। बाद में 10,000 रुपये और मांगे तो उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही नि है।
[18/07, 10:42 am] Basudev Yadaw Ayodhya: रायबरेली:
*शिकायतों के बाद ब्रजेश पाठक ने सीएचसी में छापा मारा*
डॉक्टरों और स्टाफ की हाजिरी रजिस्टर देख रहे डिप्टी CM
दवाओं का स्टॉक चेक कर रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
बिना किसी को बताए CHC बछरावां पहुंच गए ब्रजेश पाठक
DM-SP, CMO किसी को नहीं पता, सुबह-सुबह पाठक पहुंचे
डॉक्टरों को सामने खड़ा करके, हाजिरी ले रहे ब्रजेश पाठक
11 डॉक्टर, स्टाफ गैरहाजिर मिले, पाठक ने लगाई फटकार.
[18/07, 10:49 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *DM की फैमली हादसे में बाल बाल बची !!*
देवरिया ज़िले की जिलाधिकारी IAS दिव्या मित्तल का परिवार एक रोड एक्सीडेंट में बाल बाल बच गया है लखनऊ से देवरिया जा रही IAS दिव्या मित्तल की निजी कार एक दूसरी कार से टकरा गयी कार में कलेक्टर की फैमली थी हादसे में DM की कार के सभी चारों AirBag Open हो गये थे वही दूसरी कार में कुछ लोगों को चोट आयी है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है घटना अयोध्या हाइवे के रामसनेहीघाट के थाना दिलोना मोड़ के कट के पास हुई है IAS दिव्या मित्तल जहाँ भी DM रही है वहाँ वह गरीबों की सबसे ज़्यादा मदद करती उनकी फरियादों को सुनती उसे अमली जामा पहनती है जिसकी वजह है आज उनके चाहने वालो की तादात और गरीबों की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती थी 🍁
[18/07, 10:50 am] Basudev Yadaw Ayodhya: बीजेपी में सत्ता संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट वायरल हुआ। केशव का नाम लिए बगैर दिया प्रस्ताव
“सौ लाओ, सरकार बनाओ”
More Stories
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
मथुरा 14 जुलाई 25 *श्रावण मास में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग गोष्ठी *
गुरुग्राम14जुलाई25* बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान..!*