अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या18अक्टूबर23*20 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खण्डपिपरा मोड़ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बीस लीटर अवैध शराब बरामद किया।
पटरंगा पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अभियुक्त खण्डपीपरा मोड़ पर 20 लीटर अवैध शराब के साथ कहीं जा रहा है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कमलेश सरोज पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर एक अभियुक्त मिथिलेश पुत्र जगपाल निवासी पासिन पुरवा मजरे खण्ड पिपरा को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*