अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या18अक्टूबर23*रामायण दुर्लभ ग्रंथ व इसकी कथा मानवता का महामंत्र…….उमा तिवारी
भेलसर(अयोध्या)विकास खंड मवई अन्तर्गत गायत्रीनगर में शारदीय नवरात्र पर सजाए गए मां के दरबार में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम आयोजक मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी कथावाचिका उमा तिवारी को अचला व स्मृति चिन्ह भेंट कर कथा का शुभारंभ कराया।तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे पटरंगा एसओ ओम प्रकाश को भी पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।शायं आठ बजे से शुरू कथा के प्रथम दिवस मानस मर्मज्ञ कथा प्रवरिका ने रामचरित मानस के महात्म्य को बताते हुए इसे एक दुर्लभ ग्रंथ व श्रीराम कथा को मानवता का महामंत्र बताया।गायत्रीनगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित 27वीं दुर्गा पूजा में रामकथा ज्ञानयज्ञ के तहत कथावाचिका उमा तिवारी ने कहा कि रघुवंश श्रीराम के दिव्य चरित्र को जो प्रेम से कहेगा व सुनेगा वह कलियुग की मैल से मुक्त होकर रामधाम को प्राप्त करेगा।संत,ग्रंथ व भगवंत तीनों से जुड़ने पर मानव कल्याण निहित है।समय,शक्ति व संपत्ति का सदुपयोग ही योग है।इसका दुरुपयोग भोग है।इन्होंने गुरू नाम की महिमा भावना व भक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु नरहरीदास कि कृपा से एक साधारण बालक तुलसीदास श्री रामचरित मानस के रचयिता बन गए।आज वही रामचरित मानस सभी धर्म ग्रंथों का सार व विश्व कल्याण की कुंजी है।राम चरित रूपी गंगा विश्व के प्रत्येक जन को जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त कराती है।कलियुग में राम नाम की महिमा को बताते हुए कहा कि राम नाम जपने से व्यक्ति भव सागर पार उतर जाता है।इस अवसर पर कार्यक्रम संरक्षक राम नरेश तिवारी नवदीप तिवारी संकल्प तिवारी विजय मिश्र अनूप मिश्र सौरभ मिश्र गौरव अर्पित मिश्र जितेंद्र शुक्ला विपुल शुक्ल राजेश शर्मा आदि लोगों ने कथा का रसपान किया।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*