अब्दुल जब्बार
अयोध्या18अक्टूबर23*खराब खड़े ट्राला में पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर
चालक सहित दो घायल
चालक जिला अस्पताल रेफर
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से खराब खड़े ट्राला में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सकों ने चालक रेफर को रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कूढासादत गांव के पश्चिम एक गिट्टी लदा ट्राला खराब हो गया जिसे चालक ने अपने साइड से किनारे खड़ा कर दिया।
मंगलवार की सुबह लखनऊ की ओर अयोध्या जिले के रायपुर में लगने वाले मेले में लकड़ी सामान फर्नीचर व बेत की कुर्सी आदि लेकर जा रही डीसीएम ने पहले से खराब खड़े ट्राला में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे चालक बुरी तरह से घायल होकर उसी फंस गया व उसी में बैठा आशु पुत्र इशरत खान भी घायल हो गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी तत्काल अपने हमराहियों ताहिर खान आदि के साथ मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल गाड़ी में फंसे डीसीएम चालक को लोगों की सहायता से कटर मंगवाकर उससे गेट काटकर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर एम्बुलेंस से दोनो को सीएचसी रूदौली भेजा।जहां घायल चालक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया जबकि आशु पुत्र इशरत खान का सीएचसी में इलाज हुआ जिसे हल्की चोटें लगी थी।
भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि ग्राम कूढा सादत गांव के पश्चिम राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गिट्टी लादकर जा रहा ट्राला संख्या यूपी 56 एटी 3601 खराब था जो पहले से खड़ा था।लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रही डीसीएम संख्या यूपी 32 यू एन 0820 ने खड़े ट्रॉला में पीछे से टक्कर मारदी जिसमें डिसीएम चालक विनीत कुमार पुत्र आशाराम 23 वर्ष ग्राम परियां थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली भेजा गया।घायल चालक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया वहीं घायल आशु पुत्र इशरत खान ग्राम तिलहर जिला शाहजहांपुर का इलाज सीएचसी में हुआ।ट्रॉला चालक गिरिजेश कुमार यादव पुत्र राम नेवल यादव ग्राम रेतरा थाना परसामली जिला महाराजगंज सुरक्षित है।
More Stories
सम्भल25नवम्ब24*संभल हिंसा पर डीएम संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया के बयान*
नई दिल्ली25नवम्बर24*शेयर बजार में बहार, सेंसेक्स 992 अंक उछला… BJP की जीत से निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का मुनाफा*
एटा25नवम्बर24*जलेसर: दरगाह के पास विवाद, पथराव में 4 घायल*