September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17सितम्बर25*रुदौली में सियासी का पारा हाई,हर वर्ग में एक ही चर्चा रुश्दी मियां देंगे भाजपा को कड़ी चुनौती

अयोध्या17सितम्बर25*रुदौली में सियासी का पारा हाई,हर वर्ग में एक ही चर्चा रुश्दी मियां देंगे भाजपा को कड़ी चुनौती

अब्दुल जब्बार

अयोध्या17सितम्बर25*रुदौली में सियासी का पारा हाई,हर वर्ग में एक ही चर्चा रुश्दी मियां देंगे भाजपा को कड़ी चुनौती

जनता से सीधा संवाद ही रुश्दी मियां की सबसे बड़ी ताकत

भेलसर(अयोध्या)जनपद अयोध्या की हॉट सीट रुदौली का इस समय सियासी पारा हाई है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है बयार भी तेज़ हो चली है। 2027 के चुनाव की फिज़ा में एक ही नाम सबसे ज़्यादा रुदौली विधान सभा में गूंज रहा है – वह है सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां रुश्दी का।गांव हो या कस्बा,किसान हो या व्यापारी, नौजवान हो या महिलाएं – हर वर्ग में यही चर्चा है कि रुश्दी मियां ही वह चेहरा हैं,जो भाजपा को सीधे टक्कर दे सकते हैं।
रुदौली की जनता का कहना है कि सपा नेता रुश्दी मियां ने इसी विधान सभा से लगातार दो बार विधायक रहते हुए लगातार जनता के बीच रहकर काम किया है। उन्होंने सड़क से लेकर विधान सभा तक रुदौली की आम जन मानस की समस्याओं की आवाज़ बुलंद की और सपा सरकार की जनहित योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का काम किया है। यही वजह है कि आज उनके समर्थन में एक मज़बूत जनाधार खड़ा नज़र आ रहा है। ग्रामीण इलाकों में उनकी सक्रियता और कस्बाई क्षेत्रों में उनका सीधा संवाद उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है।
सियासी चर्चाओं में यह बात साफ़ झलक रही है कि रुश्दी मियां को हर तबके का समर्थन मिल रहा है। किसानों को जहां उनकी जमीनी समझ पसंद आ रही है,वहीं युवाओं को उनका संघर्षशील रवैया भा रहा है। महिलाएं भी उन्हें उम्मीद की नज़र से देख रही हैं। यही कारण है कि चाय की दुकानों से लेकर चौराहों की चौपालों तक व सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक,हर जगह सिर्फ़ रुश्दी मियां का नाम लिया जा रहा है।
राजनीतिक पंडित मानते हैं कि रुदौली सीट पर मुकाबला आसान नहीं रहने वाला। बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक मज़बूत ज़रूर है,लेकिन रुश्दी मियां की बढ़ती लोकप्रियता और जनता से सीधा संवाद व जुड़ाव बीजेपी के लिए बड़ी बेचैनी पैदा कर रहा है।
अगर जनता का यह जोश वोट में तब्दील हुआ तो रुदौली का चुनावी रण बेहद दिलचस्प और ऐतिहासिक होने से कोई नहीं रोक नहीं सकता।
रुदौली में इस समय एक ही चर्चा है – बीजेपी को अगर किसी से कड़ी टक्कर मिलेगी,तो वह रुश्दी मियां।” जनता की यह राय आने वाले चुनावी नतीजों में किस तरह असर डालेगी,यह तो वक्त ही बताएगा,लेकिन इतना तय है कि रुदौली की सियासत इस बार फिर सुर्खियों में रहेगी।

Taza Khabar