अब्दुल जब्बार
अयोध्या17सितम्बर25*चोरों के अफवाहों के बीच हो गई चोरी घर के कीमती जेवर व बर्तन चोरों ने किया पर
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली के भेलसर चौकी क्षेत्र के शिवचरन का पुरवा में अफवाहो के बीच पुलिस की लापरवाही को देखते हुए चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
जानकारी के अनुसार बीती रात शिवचरन पुरवा मजरे मीसा निवासी राम संजीवन पुत्र राम अधार यादव का परिवार घर मे सोता रहा। मध्य रात्रि के उपरांत घर की चहरदीवारी के सहारे चोरो ने घर मे घूसकर कीमती जेवरात और पुराने पीतल के बर्तनो पर हाथ साफ कर परिवार को कंगाल बना दिया। सुबह उठकर देखा तो तबाही का मंजर देख घर मे कोहराम मच गया। जिसको लेकर सुबह पांच बजे कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस कर्मी घटना स्थल पर नही पहुच सका। रूदौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है जानकारी मिली है मौके पर हल्का दरोगा को भेजा है।
वही भेलसर गांव में भी बीती रात 2 बजे चोरों की आहट पर ग्रामीण पूरी रात हलकान रहे । ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्रहलाद के घर की छत पर एक चोर चढ़ रहा था जिसके बाद जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए चोर किसके घर जाकर छुप गया सुबह तक ग्रामीण उसे खोजते रहे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा