November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17सितम्बर24*अयोध्याः जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर, किसानों के साथ हुई झड़प

अयोध्या17सितम्बर24*अयोध्याः जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर, किसानों के साथ हुई झड़प

अयोध्या17सितम्बर24*अयोध्याः जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर, किसानों के साथ हुई झड़प
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= अयोध्या में जमीन विवाद लेकर ग्रामीणों और लोढ़ा ग्रुप के बाउंसरों के बीच चले लाठी डंडे. लोढ़ा ग्रुप ने पचास से साठ किसानों से अयोध्या के तिहूरा माझा क्षेत्र में 400 एकड़ जमीन खरीदी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लोढ़ा ग्रुप बाउंसरों के बल पर अवैध कब्जे कर रही है. इस बात को लेकर बाउंसरों और ग्रामीणों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के कई घायल हो गए है. द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने लड़ाई झगड़े के संबंध में पुलिस में शिकायत भी की है।
अयोध्या थाने के तिहूरा माझा क्षेत्र में द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप ने 50 से 60 किसानों से 400 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी है. हाल में ही लोढ़ा ग्रुप के द्वारा बसाई जा रही नव्या सिटी में महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से भी दस हजार स्क्वायर फीट की जमीन खरीदी गई है. बीते 12 सितंबर को अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की तरफ से बाउंसरों की निगरानी में अन्य जमीनों पर पिलर लगाकर कब्जा किया जा रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि लोढ़ा ग्रुप के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. जिस जमीन को ग्रामीणों ने लोढ़ा ग्रुप को नहीं बेची है. उस जमीन पर भी बाउंसरों की मदद से कब्जा किया जा रहा था. जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. इस लड़ाई में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए थे. लोढ़ा ग्रुप की शिकायत पर अयोध्या पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 ग्रामीणों को जेल भेज दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने घायल ग्रामीण को लॉकअप में बंद कर दिया और दूसरे दिन उन्हें जेल भेज दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जो बच्चे कोचिंग में पढ़ने गए थे. उनको भी पुलिस उठा लाई और जबरन मामले में आरोपी बनाकर जेल भेज दिया. लोढ़ा ग्रुप पर पहले से ही ग्रामीणों को धमका कर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है।
ग्रामीण ने बताया कि हमारे पास 3/2आ एकड़ जमीन है. जिसके सहारे हम अपना जीवन यापन कर रहे है. अभिनंदन अरोड़ा ग्रुप के बाउंसर उस जमीन पर कब्जा कर रहे थे. बच्चों ने उन्हें रोका तो बाउंसरों ने उनसे मारपीट कर उन्हे जेल भिजवा दिया. हम इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे है, लेकिन हमारी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. माझी समाज के 6 से 7 लोगों की लोढ़ा ग्रुप ने जमीन कब्जा कर ली है. जो जमीन हमने बेची थी उसका नंबर दूसरा है, लेकिन जो जमीन हमने बेची नहीं है. उस पर भी अरोड़ा ग्रुप कब्जा करना चाह रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास एक वीडियो है. जिसमे 20 से 25 लोग दो लड़को पर जानलेवा हमला करते नजर आ रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सभी जगह मामले की शिकायत की, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.