अयोध्या17फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[17/02, 9:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे अयोध्या, राम लला का किया दर्शन पूजन,
लोकसभा चुनाव पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, कहा केवल राम मंदिर के कारण भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी बल्कि एक व्यापक पार्टी के रूप में उभर कर भाजपा आई है राष्ट्र के लिए जो भाजपा ने सवाल उठाया है उसमें पब्लिक प्रसन्न है, कुछ काम नहीं कर पाए हैं लेकिन जो उपलब्धियां गिनाएंगे उसमें मुझे कोई संदेह नहीं है भाजपा चुनाव जीतेगी, भाजपा में कांग्रेस के लोग आ गए मैं उन्हें कैसे रोक सकता हूं, देश में भाजपा का जो हिंदुत्व चरित्र है जो उसका चित्र है उसको देखकर भाजपा की पहचान होती है, यह सब आ रहे हैं उनको टिकट दें उनको एमपी बना दें लेकिन वे योगदान क्या करेंगे मैं नहीं जानता, सपा को अब मुस्लिमो को बोल देना चाहिए वाराणसी में जो ज्ञानवापी मस्जिद मंदिर के ऊपर बनी है उसको हटाकर पूरा मंदिर बनाएंगे, अगर वह मस्जिद दूसरी जगह बनाना चाहते हैं तो उसके लिए मदद करेंगे, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, कहा मुझे भी बुलाया गया था लेकिन मैं नहीं आ पाया, सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद को बताया घर का मूली, विपक्ष को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बुलाये जाने पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, कहा नहीं बुलाते तो यह लोग हंगामा करते, बुलाने के बाद जो नहीं गए उनका नाम पब्लिक में खराब हो गया, सोनिया गांधी को नहीं बुलाना चाहिए था क्योंकि वह क्रिश्चियन है।
डाकघर में रुo 549 में 10 लाख तथा 749 में 15 लाख का बीमा हो रहा है।
फोटो में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का पोस्टर जारी करते प्रवर अधीक्षक एच के यादव व अन्य अधिकारी गण
अन्य बीमा कम्पनी से महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है जिसमें वर्ष में महज ₹549 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी का ₹1000000 का बीमा होगा 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा ऑटो रिन्यू की व्यवस्था भी उपलब्ध हैं। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से लाभ लिया जा सकता है । आज इस बीमा योजना को अयोध्या जनपद में गति देने के लिए मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने अयोध्या जनपद के आई पी पी बी मैनेजर चेतन जायसवाल, सहायक डाक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह डाक निरीक्षक, राजेश्वर सिंह, अमित कुमार, अभिनव गुप्ता, गौरव सोनी, अभिषेक तिवारी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह में बैठक किया साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का पोस्टर भी जारी किया । इस दौरान श्री यादव ने उक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर 1000000 रुपए का कबर मिलेगा साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु ₹60000 तक का खर्च और ओपीडी में ₹30000 तक का क्लेम मिलेगा साथ ही में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का ₹25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा । इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक सुधीर वर्मा के 8604042004 / 9953101884 चेतन जायसवाल 9889014656 / 7017430235 से ले सकते हैं ।
[17/02, 9:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
अयोध्या में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, दोनों पालियों में 1636 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, प्रथम पाली में 799 और द्वितीय पाली में 837 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, दोनों पालियों में 37824 अभ्यर्थी थे पंजीकृत।
[17/02, 9:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *अयोध्या फटाफट *
राम लला के दर्शन के लिए रोज जारी होंगे 2400 पास, छह पारियों में पास धारक करेंगे दर्शन, सुगम दर्शन के लिए हर पाली में बनेंगे 300 पास, नई व्यवस्था आज शनिवार से हो जाएगी लागू,
अयोध्या
रामसेवक पुरम में विराजमान है दो और रामलला, राम मंदिर ट्रस्ट ने बनवाई थी तीन मूर्तियां, एक का हुआ चयन, चयनित मूर्ति की हो चुकी है प्राण प्रतिष्ठा, नाम दिया गया बालक राम,
अयोध्या
सरयू के तट पर काशी के वैदिक विद्वान करेंगे लक्ष चंडी यज्ञ, श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के साथ काशी के 100 विद्वान होंगे , देश भर के 2000 वैदिक विद्वान होंगे शामिल 22 फरवरी से 9 मार्च तक होगा अनुष्ठान,
अयोध्या
जानलेवा हमले के दोषी पिता पुत्र को 4 साल की कैद ,उधार दिए गए ₹2000 वापस मांगने पर जानलेवा हमला करने के मामले में हुई सजा, थाना इनायतनगर के ग्राम पहाड़पुर उर्फ मुकीमपुर का मामला,
[17/02, 9:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
अपनी मांगों को लेकर संविदा पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की ANM बैठी धरने पर
अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग की ANM का दिखा धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन अयोध्या के नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रतीर्थ में तैनात 4 ANM ने किया धरना प्रदर्शन सोपे ज्ञापन उन्होने बताया कि कई सालों से हम लोग संविदा पर नौकरी कर रहे है इसी को लेकर आज हमने धरना प्रदर्शन किया है और हमने मांग की है कि जितने संविदा कर्मी है उनको परमानेंट किया जाए।
[17/02, 9:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
चर्चित धारावाहिक महाभारत में ‘कर्ण’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर पहुंचे अयोध्या। रामालला और हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन। पंकज धीर का बयान- मुंबई से बहुत कुछ सोच कर आया था लेकिन अयोध्या उससे बेहतर है। रामलला का आशीर्वाद लेकर मुंबई जा रहा हूं। पहली बार अयोध्या आया हूं।अयोध्या में आकर मेरा मन बहुत प्रफुल्लित है। अयोध्या में किसी फिल्म में शूटिंग करने का मौका मिला तो जरूर आऊंगा।
[17/02, 9:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *गीतकार गुलजार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार का ऐलान*
[17/02, 9:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
अयोध्या में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, दोनों पालियों में 1636 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, प्रथम पाली में 799 और द्वितीय पाली में 837 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, दोनों पालियों में 37824 अभ्यर्थी थे पंजीकृत।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें