August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17नवम्बर23*पुलिस ने गायब बच्चों लखनऊ से बरामद कर किया परिजनों के हवाले

अयोध्या17नवम्बर23*पुलिस ने गायब बच्चों लखनऊ से बरामद कर किया परिजनों के हवाले

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या17नवम्बर23*पुलिस ने गायब बच्चों लखनऊ से बरामद कर किया परिजनों के हवाले

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के मोहल्ला ख्वाजा हाल निवासी अब्दुल्ला उर्फ मोहम्मद 12 व मोहम्मद दिलकश 13 गुरुवार 11 बजे घर से खेलने के निकले थे जो देर शाम तक दोनों घर वापस नहीं आए।बच्चों के परिजन खोजने के लिए निकले जब काफी खोजबीन के बाद दोनो नहीं मिले तब परिजन रात्रि लगभग 11 बजे नयागंज चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी अविनाश चन्द्र को इसकी सूचना दी।
बच्चों के गायब होने की जानकारी मिलते ही तत्काल हरकत में आई पुलिस ने बच्चों के खोजने की तेजी से कोशिश करने लगी।बच्चों के बारे पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों बच्चे चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पहुंच चुके हैं तभी चौकी प्रभारी नयागंज अविनाश चन्द्र ने तत्काल दोनो बच्चों के परिजनों को लेकर लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर अब्दुल्ला उर्फ मोहम्मद पुत्र मोहम्मद नसीम 12 वर्ष व मोहम्मद दिलकश पुत्र इकबाल परवेज 13 वर्ष निवासी मोहल्ला ख्वाजा हाल तिपाई कोतवाली को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गायब दोनो बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और इस सराहनीय कार्य के लिए रूदौली पुलिस की क्षेत्र में काफी प्रसंशा हो रही है।