August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17नवम्बर23*अवर अभियंता की नियुक्ति से भवन मानचित्र का कार्य शुरू होने की बढ़ी उम्मीद

अयोध्या17नवम्बर23*अवर अभियंता की नियुक्ति से भवन मानचित्र का कार्य शुरू होने की बढ़ी उम्मीद

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या17नवम्बर23*अवर अभियंता की नियुक्ति से भवन मानचित्र का कार्य शुरू होने की बढ़ी उम्मीद

मानचित्र स्वीकृत न होने से लोग थे परेशान

भेलसर(अयोध्या)विनिमित क्षेत्र रुदौली में 6 महीने से अवर अभियंता न होने से मानचित्र स्वीकृत नही हो रहा था जिसकारण विनियमित क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य रुक सा गया था।अवर अभियंता की नियुक्ति के बाद अब भवन मानचित्र का कार्य आरम्भ होने की उम्मीद बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार रुदौली नगर समेत तहसील क्षेत्र के 24 गांव विनियमित क्षेत्र में शामिल है।विनियमित क्षेत्र में बनने वाले मकान का भवन मानचित्र उपजिलाधिकारी/नियत प्राधिकारी रुदौली अवर अभियंता की तकनीकी आख्या आने पर स्वीकृति करते है।विनियमित क्षेत्र के गठन के समय से स्थाई अवर अभियंता और लिपिक की नियुक्ति नहीं हो सकी है।विनियमित क्षेत्र बाराबंकी के अवर अभियंता को विनियमित क्षेत्र रुदौली में निदेशालय से 20 वर्षो से दो दिन के लिए संबद्ध कर कार्य लिया जा रहा था।पिछले 6 कुछ माह पहले अवर अभियंता का तबादला हो गया।तबादला होने के बाद से सैकड़ों भवन मानचित्र लंबित रहे।स्वीकृत मानचित्र के बिना निर्माण कराए जाने पर ध्वस्तीकरण,शमन की कार्यवाही से बचने,घर बनवाने के लिए बैंक से लोन लेने वाले मानचित्र स्वीकृत न होने से परेशान थे।इस दौरान विभागीय अवर अभियंता की नियुक्ति न होने से लोक निर्माण विभाग अयोध्या के अवर अभियंता को जिलाधिकारी ने संबद्ध किया परन्तु लोक निर्माण के अवर अभियंता के संबद्ध होने के बाद भी कोई भवन मानचित्र स्वीकृति नही हो सका।शुक्रवार को अवर अभियंता के तौर पर विपिन वर्मा के तहसील पहुंच कर विनियमित क्षेत्र का कार्य भार ग्रहण करने पर क्षेत्र में भवन मानचित्र के स्वीकृत होने की उम्मीद जगी है।एस डी एम अंशिका दीक्षित ने बताया कि विनियमित क्षेत्र में भवन मानचित्र स्वबिकृत न होने के जानकारी मिली थी।विभागीय अवर अभियंता की तैनाती के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से पत्राचार किया गया था जिसके क्रम में अवर अभियंता की नियुक्ति हुई है।

Taza Khabar