अब्दुल जब्बार
अयोध्या17दिसम्बर24*भारतीय किसान यूनियन रुदौल की मासिक बैठक संपन्न
9 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रुदौली को सौंपा गया
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन रुदौली तहसील इकाई की मासिक बैठक संपन्न हुई।
पंचायत की अध्यक्षता रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे ने की।मौके पर जिला सचिव भोला सिंह टाइगर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, लक्ष्मीकांत तिवारी,राजकुमार यादव, रामू चंद्र विश्वकर्मा, राजकुमारी, मालती, मीना, विजय बहादुर यादव, सुरेश रावत सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद है।इस दौरान 9 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रुदौली राजेश कुमार वर्मा को सौंपा गया।मांगपत्र में छुटा जानवर, राशन कार्ड संबंधी समस्या, बिजली विभाग से संबंधित समस्या, गन्ने से संबंधित समस्या, जैथरी गांव में रास्ता सहित विभिन्न समस्याएं रही।तहसीलदार ने 5 दिन के अंदर निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया।तहसील अध्यक्ष ने बताया कि अगर ज्ञापन में सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन धरना के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसडीएम रुदौली की होगी।
More Stories
कानपुर17दिसम्बर24*दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया*
कानपुर नगर17.12.2024*सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया
हल्द्वानी17दिसम्बर24*जागेश्वर धाम की मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट “कैलाश” के पुत्र आचार्य निर्मल भट्ट का विवाह कार्यक्रम हल्द्वानी में संपन्न हुआ