बिग ब्रेकिंग
अयोध्या17अगस्त24*मीडिया में चलने के बाद,सरकार की फजीहत कराने के बाद लिखाया राम जन्मभूमि थाने मे एफआईआर
प्राधिकरण ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की रिपोर्ट गलत कागजात तैयार करके शेखर शर्मा करना चाह रहा था भुगतान
कमिश्नर को आना पड़ा मीडिया के सामने खबर चलने के बाद कमिश्नर ने संभाला था मोर्चा मीडिया में चलने के बाद प्राधिकरण को हुई थी जानकारी
रामपथ से 3800 बंबू लाइट और भक्तिपथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी के मामला
शेखर शर्मा सहित संस्था एसइंटरप्राइजेज के खिलाफ लिखा गया राम जन्मभूमि
थाने में एफआईआर
शातिर शेखर शर्मा ने की थी ई एफआईआर
खबर चलने के बाद पुलिस को पता चला शातिर शेखर शर्मा ने की है ई एफआईआर
ई एआ करना बना गले का फास अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से फर्म के खिलाफ रामजन्मभूमि थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।कार्यदायी संस्था यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा आटोमोबाइल के प्रतिनिधि नगर कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी मूल रूप से प्रेम नगर, हिसार, हरियाणा निवासी शेखर शर्मा ने नौ अगस्त को रामजन्मभूमि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी ने रामपथ पर सड़क किनारे स्थित पेड़ों से 3800 बंबू लाइट और भक्तिपथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी कर लिए हैं। प्रशासन और प्राधिकरण ने जांच कराई। विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मौके-मुआयना के बाद लगाई गई बंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर का विभाग ने भुगतान किया था। फर्म की ओर से अतिरिक्त बंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर का भुगतान मांगा जा रहा था। फर्जी भुगतान हासिल करने के लिए फर्म की ओर से फर्जीवाड़ा किया गया और भुगतान हासिल करने के लिए चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण की तहरीर पर संबंधित फर्म के खिलाफ आरजेबी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना कराई जा रही है।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*