अयोध्या17अगस्त*नयाघाट क्षेत्र में ठेला और पटरी दुकानदार ने किए प्रदर्शन।
मेला के दौरान से ही ठेला गुमती और पटरी की दुकानें हटाए जाने से व्यापारी हुये आक्रोशित। चौधरी चरण सिंह पार्क निकट मीटिंग कर जताया आक्रोश। व्यापारी नेताओं ने कहा कि हम लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि हम लोगों को नगर निगम द्वारा ठेला गुमती और पटरी की दुकान लगाने का लाइसेंस दिया गया है ।बावजूद इसके हम लोगों को नया घाट क्षेत्र में दुकाने नहीं लगाने दिया जा रहा है। हम सभी भुखमरी के कगार पार आ गए है। पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में ठेला पटरी दुकानदार जल्द ही सांसद लल्लू सिंह मेयर आदि से मिलकर भी अपने दुख को प्रकट करेंगे।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण