अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या16दिसम्बर23*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 82 शिकायतों में 11 का मौके पर निस्तारण
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 82 शिकायत आई।11 शिकायत का समाधान किया गया।समाधान दिवस में एसडीम अंशिका दीक्षित ने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान न होने पर एक शिकायत समाधान दिवस में कई बार आ रही है।शिकायतकर्ता प्रार्थना पत्र में इसका उल्लेख कर रहे हैं।उन्होंने कहा समाधान दिवस की शिकायत का स्थाई और भौतिक समाधान किया जाए।आख्या तथ्यात्मक भेजी जाए।विषय से हटकर समस्या के समाधान की आख्या देने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि समाधान दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतें जनता दर्शन में भी आ जाती है।सरकार गरीब कल्याण के लिए संकल्पित है।समाधान दिवस मे गौरिया मऊ की सीमा ने चकमार्ग की पैमाइश कर खाली कराए जाने,नारियापार की जनका देवी ने वृद्धावस्था पेंशन न आने,काशीपुर के मुनेंद्र मिश्रा ने राशन कार्ड में नाम बढ़ाने जाने,मानापुर के विश्राम लोधी ने खलिहान की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण को रोक पाए जाने की शिकायत की। समाधान दिवस में तहसीलदार राजेश वर्मा नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्य सीडीपीओ सिद्धिदात्री पांडे प्रभारी निरीक्षक रुदौली देवेंद्र सिंह पटरंगा ओम प्रकाश समेत अधिकारी मौजूद रहे।एसडी एम रूदौली अंशिका दीक्षित ने विधुत विभाग के अवर अभियंता विकास पाल को एस डी ओ के स्थान पर हस्ताक्षर करने पर काफ़ी नाराज हुई।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*