अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या16दिसम्बर23*वोट डालना एक औपचारिक क्रिया नहीं, यह हर व्यक्ति का दायित्व है……………पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट जस्टिस शबीहुल हसनैन
भेलसर(अयोध्या)प्रत्येक वोटर को अपना फर्ज पहचानते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान एक ऐसा हथियार व अधिकार है जिससे वह अपने क्षेत्र व देश की तकदीर बदल सकता है।वोट डालना एक औपचारिक क्रिया नहीं यह हर व्यक्ति का दायित्व है।लोगों को अपने दायित्व के प्रति ईमानदार होना चाहिए। यह बातें लायंस क्लब द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नैतिक मतदान विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट जस्टिस शबीहुल हसनैन ने कही। मरियम लायंस आई हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में जस्टिस शबीहुल हसनैन ने देश के संविधान प्रस्तावना पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को अपने देश के प्रति दायित्व के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा की वोट डालने से आप यह तय करते हैं कि हमें अच्छी सड़क,बिजली व स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी।स्वीप कार्यक्रम के शुभारंभ में जस्टिस सबीहुल हसनैन व स्वीप आइकॉन डॉ0 निहाल रज़ा ने दीप प्रज्वलित कर ध्वज वंदना का पाठ किया।तत्पश्चात एसडीएम अंशिका दीक्षित व डॉ. निहाल रज़ा ने जस्टिस शबीहुल हसनैन का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
एसडीएम अंशिका दीक्षित ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र में हो रहे चरणबद्ध मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताया।स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार रखे।इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,कोतवाल देवेंद्र सिंह,डॉ. शरीफ कुरैशी,कफील जैदी,कवि विंध्यवासिनी मिश्रा चंचल,चांदलाल राही,शमीम हैदर,साहित्यकार डॉ0 अनवर हुसैन,इंजीनियर सरफराज नसरुल्लाह,अजय तिवारी,हिंदू इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य रामप्रिया शरण सिंह,शरद त्रिवेदी,अध्यापक आशीष शर्मा,शायर मुजीब रुदौलवी,लायन अनिल खरे,रघुकुल अग्रवाल,पूर्व सभासद इरफान खान,शिवाजी अग्रवाल व ओपी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇