July 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16जून25*स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की गाज सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल पर गिरी

अयोध्या16जून25*स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की गाज सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल पर गिरी

अब्दुल जब्बार

अयोध्या16जून25*स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की गाज सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल पर गिरी

सीएचसी अधीक्षक पद से हटाये गए डॉ0 मदन बर्नवाल

भेलसर(अयोध्या)स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की गाज सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल पर गिर गई। सीएमओ ने सीएचसी का नया अधीक्षक डॉ अपर्णा कोहली को नियुक्त किया है।अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल को नोडल झोला छाप बनाया गया है।
सीएमओ सुशील कुमार बालियान ने बताया कि रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक के मेज की दराज में निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के पर्चे पाए गए।अस्पताल की रसोई में मरीजों का खाना बनता नहीं पाया गया।भर्ती चार मरीजों को शासन की मंशा के मुताबिक भोजन का वितरण नहीं किया जाना पाया गया।एक मरीज ने भोजन मिलने की जानकारी दी।अस्पताल कर्मियों पर नियंत्रण न होने आशा बहुओं का सीएचसी से निजी अस्पताल ले जाने पर कार्यवाही न करने का दंश झेलना पड़ा।एक सप्ताह पहले सड़क की पटरी पर हुए प्रसव में हुई स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी भी स्थानांतरण का कारण बन गई।डिप्टी सीएमओ पी के गुप्ता ने नई अधीक्षक अर्पण कोहली को कार्य भार ग्रहण कराया।स्वास्थ्य महकमे में हुए इस बदलाव को क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है