अब्दुल जब्बार
अयोध्या16जून25*स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की गाज सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल पर गिरी
सीएचसी अधीक्षक पद से हटाये गए डॉ0 मदन बर्नवाल
भेलसर(अयोध्या)स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की गाज सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल पर गिर गई। सीएमओ ने सीएचसी का नया अधीक्षक डॉ अपर्णा कोहली को नियुक्त किया है।अधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल को नोडल झोला छाप बनाया गया है।
सीएमओ सुशील कुमार बालियान ने बताया कि रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक के मेज की दराज में निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के पर्चे पाए गए।अस्पताल की रसोई में मरीजों का खाना बनता नहीं पाया गया।भर्ती चार मरीजों को शासन की मंशा के मुताबिक भोजन का वितरण नहीं किया जाना पाया गया।एक मरीज ने भोजन मिलने की जानकारी दी।अस्पताल कर्मियों पर नियंत्रण न होने आशा बहुओं का सीएचसी से निजी अस्पताल ले जाने पर कार्यवाही न करने का दंश झेलना पड़ा।एक सप्ताह पहले सड़क की पटरी पर हुए प्रसव में हुई स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी भी स्थानांतरण का कारण बन गई।डिप्टी सीएमओ पी के गुप्ता ने नई अधीक्षक अर्पण कोहली को कार्य भार ग्रहण कराया।स्वास्थ्य महकमे में हुए इस बदलाव को क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*