अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट *यूपीआजतक
अयोध्या16जून24*राममंदिर में 1600 किग्रा की गदा लगेगी: 1100किग्रा धनुष-बाण भी लगेगा*
Anchor : राजस्थान के सुमेरपुर से श्रीजी सनातन सेवा संस्थान से 1600 किलो का गदा और 1100 किलो का धनुष-बाण अयोध्या लाया गया है। यह राम मंदिर में लगेगी। इसकी जानकारी राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दिया है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम के धनुष कोदंड और संकट मोचन हनुमान की गदा कौमोदकी की प्रतिकृति जिन जगहों से होकर गुजरा, वहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया।लोगों ने पुष्प और माला चढ़ाकर शीश नवाया और मंगल की कामना की। आज यह गदा और धनुष-बाण दोनों ही पंच धातु से निर्मित है, यह सब अयोध्या आ गया है। कारसेवक पुरम में रखा गया है। सुमेरपुर के शिवगंज स्थित श्रीजी सनातन सेवा संस्थान ने ये गदा और धनुष बनवाया है। इसे रामनवमी से बनाना शुरू किया गया था।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा- सूचना मिली है कि कुछ भक्त गदा और धनुष-बाण लेकर अयोध्या आ रहे हैं। पहले उसे कार सेवकपुरम में रखा गया है। इसको राम मंदिर परिसर में जगह चुनकर रखा जाएगा। मीडिया को जानकारी देते हुए पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि राम भक्त तमाम प्रकार के उपहार गिफ्ट राम मंदिर को अर्पित कर रहे हैं। आज गदा धनुष भेंट किया गया है। इसके पूर्व भी नाना प्रकार के उपहार भक्तों ने राम मंदिर को समर्पित किया है। । Byte 1 सत्येंद्र दास पुजारी राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या byte 2 डॉ सरस्वती गौड़
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*