अयोध्या16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या।
दिगंबर अखाड़ा के महंत राम लखन दास ने लखनऊ में फाइव केडी आवास पर सीएम योगी से की मुलाकात, माना जा रहा है 27 जुलाई को राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस की पुण्यतिथि के मौके पर सीएम योगी को किया आमंत्रित।
[16/07, 6:08 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
डीजी हेल्थ रतन पाल सुमन पहुंचे अयोध्या।
राम नगरी में बनाए जा रहे सीतापुर अस्पताल का किया स्थलीय निरीक्षण।
अयोध्या पहुंचे डीजी हेल्थ रतन पाल सुमन का बयान।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर 300 शैय्या के अस्पताल का चल रहा है निर्माण कार्य।
जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आज मैं पहुंचा हूं अयोध्या।
अस्पताल की जमीन है बहुत ही अच्छे लोकेशन पर,कार्यदायीं संस्था के द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा 300 शैय्या अस्पताल का निर्माण कार्य।
अस्पताल में जनता को बेहतर चिकित्सीय सुविधाये होंगी उपलब्ध।
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हो रहा है निर्माण।
अस्पताल में इमरजेंसी ओपीडी ब्लॉक और वार्ड के साथ पार्किंग की होगी सुविधा।
हाई प्रोफाइल अस्पताल बनकर जल्द होगा अयोध्या की जनता को समर्पित।
अयोध्या में सभी अस्पताल में चिकिसीय सेवाएं अच्छे से कराई जा रही है उपलब्ध।
मैंने पहले भी किया है अयोध्या के अस्पतालों का निरीक्षण।
चिकित्सीय सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है,किसी भी तरह की नहीं है कोई भी शिकायत।
[16/07, 6:08 pm] +91 87380 48060: *ग्राम समाज की जमीन पर लगे आम के पेड़ को ठेकेदार ने पेड़ पर चलवा दिया आरा*
मिल्कीपुर अयोध्या
उत्तर प्रदेश में हरे पेड़ों की अवैध कटाई एक बड़ा मुद्दा बन गई है, खासकर आम के पेड़ों की। हाल ही में, अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में आम के हरे पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर है। थाना खंडासा क्षेत्र के बिसाही गांव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे प्रतिबंध हरे आम के वृक्ष पर ठेकेदारों ने नजर गाड़ दिया है बिसाही गांव निवासी रोहित पांडे पुत्र रमेश पांडे ने आरोप लगाया है कि ग्राम समाज की जमीन पर बुजुर्गों ने आम के पेड़ लगा रखे थे जिसमें विपक्षियों ने कुछ ठेकेदार जैसे: आलोक मिश्रा, विंध्या पांडे, भीम पांडे को बुलाकर जबरदस्ती पेड़ को कटवा दिया है। रोहित पांडे ने बताया कि मैंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है और वन विभाग को भी सूचना दे दी है। सूत्रों की माने तो अवैध कटान का कारण स्पष्ट होता है कि पेड़ों की कटाई के लिए परमिट न होने के बावजूद कटाई करना स्वाभाविक रूप से स्पष्ट हो रहा है। कि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत की आशंका है। वही वन दरोगा दिलीप श्रीवास्तव ने अवैध कटान की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है। और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…