October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16अक्टूबर25*वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताने पर ई ओ व सभासद प्रतिनिधि के मध्य विवाद

अयोध्या16अक्टूबर25*वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताने पर ई ओ व सभासद प्रतिनिधि के मध्य विवाद

अब्दुल जब्बार

अयोध्या16अक्टूबर25*वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताने पर ई ओ व सभासद प्रतिनिधि के मध्य विवाद

भेलसर(अयोध्या)दीपावली में वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताना सभासद प्रतिनिधि पर भारी पड़ गया।सभासद प्रतिनिधि ने ईओ नगर पालिका परिषद रुदौली पर मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवाने की धमकी देने की शिकायत एसएसपी से की है।वही ईओ ने भी कोतवाली में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को वार्ड मखदूम साहब में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट सही कराए जाने के लिए वार्ड सभासद प्रतिनिधि ताजुद्दीन पप्पू ईओ से मिलने गए।सभासद प्रतिनिधि ने ठेका कर्मचारियों के वेतन एवं खराब स्ट्रीट लाइट सही कराने की मांग ईओ प्रेमनाथ से की।जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि दिवाली के पूर्व स्ट्रीट लाइट सही कराए जाने की बात सुनते ही ईओ भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कमरे से निकल जाने के लिए कहा।वहीं ईओ प्रेम नाथ ने आरोप को निराधार बताया।उन्होंने बताया कि दोपहर सफाई नायकों के साथ भारत स्वक्षता मिशन की बीसी में थे।इसी बीच छेत्र के निवासी ताजुद्दीन ने अकारण विवाद कर अपमानित किया।बीसी रुकवा कर सरकारी कार्य में बाधा पैदा किया।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि नगर पालिका में विवाद की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी किला गए थे।ईओ और ताजुद्दीन की तहरीर मिली है।जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।