अयोध्या16अक्टूबर25*अयोध्या में इलेक्ट्रिक बस चालकों की हड़ताल — सभी बसें ठप*
अयोध्या*रामनगरी अयोध्या में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर आज अचानक विराम लग गया है। शहर में चलने वाली लगभग 25 इलेक्ट्रिक बसों के चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर उतर आए हैं बस चालकों का आरोप है कि उन्हें नियमित रूप से ड्यूटी नहीं दी जाती, साथ ही कई कर्मचारियों को अब तक न तो जॉइनिंग लेटर मिला है और न ही आईडी कार्ड। चालकों ने बताया कि उन्हें अपनी वर्दी स्वयं के पैसे से खरीदनी पड़ती है क्योंकि विभाग की ओर से वर्दी उपलब्ध नहीं कराई जाती इसके अलावा, बसों को चार्ज करने के लिए उचित व्यवस्था का अभाव है। चार्जिंग प्वाइंट पर ऑपरेटर की अनुपस्थिति और तकनीकी सुविधाओं की कमी के कारण बसों का संचालन प्रभावित होता है इन तमाम समस्याओं को लेकर चालक संघ ने हड़ताल का ऐलान किया है। हड़ताल के चलते सभी बसें डिपो में खड़ी कर दी गई हैं, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बस चालकों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकाल के लिए वह लोग धरने पर रहेंगे।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें