December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

अयोध्या16अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *दोपहर 1:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें*

 

?️?️?️?️

अयोध्या – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचेंगे आज राम नगरी अयोध्या,2 दिन के दौरे पर हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,दोपहर 2:45 पर पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट,नया घाट स्थित यात्री निवास सरयू होटल में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात, 4:30 बजे हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि तक जाने वाली राम बरात में होंगे शामिल, 4:30 बजे के करीब राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन, शाम को करेंगे सरयू आरती,देर रात तक दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा भूमि पूजन के कार्यक्रम में आयोजित भजन संध्या स्थल में होंगे शामिल, कल सुबह 17 अक्टूबर को धर्मशाला की भूमि पूजन के दौरान यज्ञ में बैठ कर देंगे आहुति, धर्मशाला की रखेंगे आधारशिला, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम छावनी में करेंगे मुलाकात, सुबह 11:30 बजे अयोध्या के एयरपोर्ट से उत्तराखंड के लिए होंगे रवाना।

दिल्ली- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हुई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ले रहीं बैठक, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी बैठक में मौजूद, CWC की बैठक में G-23 के नेता भी मौजूद, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर चर्चा संभव, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद बैठक में मौजूद, पी चिदंबरम,राजस्थान सीएम गहलोत भी मौजूद, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद।

दिल्ली- संघ प्रमुख मोहन भागवत का अयोध्या दौरा, 3 दिवसीय दौरे पर अयोध्या आएंगे संघ प्रमुख, 19-21 अक्टूबर अयोध्या में रहेंगे संघ प्रमुख, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले आएंगे अयोध्या, अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग में लेंगे हिस्सा, रामजन्म भूमि के भी दर्शन कर सकते हैं।

दिल्ली- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान- मैं पार्टी नेताओं से खुलेदिल से बात करती हूं, पार्टी नेता मुझसे खुद बात कर सकते हैं-सोनिया, मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं-सोनिया, नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख आज तय होगी-सोनिया।

दिल्ली- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान- पहले ही चुनाव करवाना चाहती थी-सोनिया, कोरोना के चलते चुनाव नहीं हो सका-सोनिया, पार्टी संगठन के चुनाव का शेड्यूल जारी होगा।

लखनऊ- लखनऊ में बीपीएफ ट्रेडर्स की मनमानी जारी, आबादी में पोल्ट्री फॉर्म बनाकर बूचड़खाने का संचालन, मांस की लोडिंग को गाड़ियों का लगा रहता है तांता, इलाके में बीमारी को दावत दे रहा बीपीएफ ट्रेडर्स, संचालक शाहिद धड़ल्ले से चला रहा बीपीएफ ट्रेडर्स, जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे, नहीं हो रही कोई कार्रवाई, कोरोना कर्फ्यू में सीज हुआ था बीपीएफ ट्रेडर्स, दबदबे के चलते फिर से खुल गया था बीपीएफ।

लखनऊ- पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी, लखनऊ में पेट्रोल 102.49 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में डीजल 94.63 रुपए प्रति लीटर, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में लोग परेशान, पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने की मांग।

मुरादाबाद- बजरंग दल के सह संयोजक ने की हर्ष फायरिंग, मेरठ प्रांत के सह संयोजक ने की हर्ष फायरिंग, हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन के बाद की फायरिंग, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का मामला।

वाराणसी- मंत्री स्वाति सिंह का बयान- सभी राजनीतिक दल,बीजेपी में है काफी अंतर, चुनाव आने के बाद नेता करते हैं रैली-स्वाति, बीजेपी करती है काम- स्वाति सिंह, किसानों को कुछ लोग बरगलाने का काम कर रहे, सरकार के काम से किसान संतुष्ट हैं- स्वाति।

कन्नौज- जमीनी विवाद में पिता-पुत्र में विवाद, विवाद में महिला समेत तीन लोग घायल, गंभीर घायलों को नहीं मिली एंबुलेंस, घंटों फोन करने के बाद नहीं मिली एंबुलेंस, ग्रामीण घायलों को ट्रैक्टर से ले गए अस्पताल, तिर्वा कोतवाली के चदियापुर गांव का मामला।

कानपुर- शहीद शैलेन्द्र दुबे को दी गई अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, भारत-बांग्लादेश सीमा में शहीद हुए थे शैलेन्द्र, कानपुर के भैरव घाट में होगा अंतिम संस्कार।

लखीमपुर- लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा का मामला, आरोपी अंकित दास के 2 साथियों की तलाश तेज, SIT टीम लखनऊ में दोनों की तलाश कर रही, अंकित के साथी नंदन,सत्यम त्रिपाठी की तलाश, घटना के समय फॉर्च्यूनर में बताए जा रहे दोनों।

उन्नाव- विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, मगरवारा, नेहरुबाग की विद्युत आपूर्ति ठप, गोकुल बाबा विद्युत सब स्टेशन की घटना।

फर्रुखाबाद- में बदमाशों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, दबंगों ने की फायरिंग,युवक को लगी गोली, घटना के बाद बदमाश मौके से हुए फरार, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कंपिल थाने के मजरा हकीकतपुर का मामला।

संभल- ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कर रहे कब्जा, सूचना के बाद भी लेखपाल ने नहीं रुकवाया निर्माण, पुरानी दीवार तोड़कर सरकारी जगह पर बना रहे दीवार, चंदौसी तहसील के विचौला गांव का मामला।

बलिया- भीड़ ने कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई की, हेलमेट से कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ा, पंडाल में भीड़ लगाने से मना किया था, पिटाई में कॉन्स्टेबल गंभीर रुप से घायल, सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा, बलिया के सहतवार कस्बे का मामला।

अमेठी- मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, गंभीर हालत में बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती, पड़ोस के युवक ने बच्ची से किया था दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र का है मामला।

गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी, CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश, हिन्दू सेवा आश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम।

आगरा- नो एंट्री में घुसे ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत, कई घायल, घटना के बाद लोगों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक गिरफ्तार, सीओ छत्ता कार्यालय के पास हुआ हादसा।

बिजनौर- हाईवे जाम करने के मामले में कार्रवाई, 60 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ केस, पूर्व मंत्री ओमवेश समेत 14 कार्यकर्ता नामजद, सड़क के गड्ढे भरने की मांग पर लगाया था जाम, चांदपुर थाने में दर्ज हुआ केस।

श्रावस्ती- कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, आग लगने के कारणों का नहीं चला पता, गिलौला थाने के खंडेला चौराहे की घटना।

मैनपुरी- महिला की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या, देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, मामूली विवाद पर देवर-भाभी में हुआ था विवाद, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, औछा थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव की घटना।

आगरा- में वायरल फीवर का कहर जारी, 24 घंटे में बुखार से 6 लोगों की हुई मौत, आगरा में बुखार, डेंगू से अबतक 72 मौतें, अलग-अलग इलाकों में हो रही है मौतें, CMO डॉ अरुण श्रीवास्तव ने दी जानकारी।

मथुरा- चालक को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट, बदमाशों ने 7 करोड़ के मोबाइल लूटे, यात्री बनकर 2 बदमाश कैंटर में बैठे थे, घटना के बाद फरह थाने में दर्ज हुआ केस।

बिजनौर- रामलीला में 2 पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट में कई लोग हुए घायल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली शहर के रामलीला ग्राउंड का मामला।

उन्नाव- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, घर से मेला देखने निकला था युवक, सफीपुर क्षेत्र के देवगन मऊ का मामला।

मथुरा- डेंगू से 24 घंटे में 2 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा नए केस सामने आए, डेंगू के जिले में निकले 798 मरीज, 25 गांवों में फैल चुका है डेंगू का खतरा, 12 बच्चों समेत 20 की हो चुकी है मौत।

ग्रेटर नोएडा- कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, हादसे में महिला की मौत,पति घायल, कार का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र की घटना।

बिजनौर- अनियंत्रित बाइक पुल के बैरियर से टकराई, बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना स्योहारा के इकड़े पुल का मामला।

जौनपुर- निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला, शाहगंज गेस्ट हाउस के बाहर हुआ हमला, 1 नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना।

बागपत- ट्रैक्टर पलटने से भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर के नीचे दबकर किशोर की मौत, हादसे में दूसरा गंभीर रूप से घायल, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, मितली चौराहे के पास हुआ हादसा।

बरेली- समाजवादी छात्रसभा की अध्यक्ष बनीं नेहा यादव, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं नेहा यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सौंपी जिम्मेदारी।
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *जशपुर अपडेट-*

*दोनों आरोपी गिरफ़्तार,*

दोनों आरोपी सिंगरौली MP के हैं-

बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली, बैढ़न, शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली !!
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *▶️पाकिस्तान को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार*

*हरियाणा पुलिस ने बताया कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि कुमार अंबाला जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र के कोडवा खुर्द गांव का निवासी है और सेना की अभियांत्रिकी रेजीमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत है*
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *यूपी में 3 साल से जमे अफसर हटेंगे:*

DM से लेकर सब इंस्पेक्टर तक का होगा ट्रांसफर, गृह जिले में नहीं मिलेगी तैनाती। वर्षो से एक ही जनपद, क्षेत्र व पटल पर मलाई खाने वालों का अब कार्यक्षेत्र बदल सकता है। यूपी सरकार का आदेश है कि एक जिला में तीन वर्ष से ज्यादे समय तक जमे अफसर को हटाया जाये, ताकि करप्शन पर रोक लग सकें।
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *आनन्द मोहन मिश्र ने सौंपी अपनी बॉडी मेडिकल कालेज को*
अयोध्या।
साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर मंजूषा मिश्र के पिता आनन्द मोहन मिश्र ने अपने जीवन काल मे बॉडी मेडिकल कालेज को सौंपी थी, कल उनके निधन पर मेडिकल कालेज के प्रोफेसर मृत बॉडी लेकर गए।
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: 20 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकता है आचार संहिता, 01 नवंबर से मतदाता संक्षिप्प पुनरीक्षण, 5 जनवरी 2022 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग लखनऊ:-*
*20 दिसंबर के बाद कभी भी आचार संहिता लागू*
*विधानसभा चुनाव 20 जनवरी से फरवरी तक सम्पन्न होने की संभावना*
*उत्तर प्रदेश में तय समय से होगा विधानसभा चुनाव 2022*
*1 नवम्बर से मतदाता संछिप्त पुनिरीक्षण होगा-आयोग*
*1 से 30 नवम्बर तक चलेगा प्रदेश में मतदाता संछिप्त पुनिरीक्षण का विशेष अभियान*
*20 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियों का होगा निस्तारण- आयोग*
*5 जनवरी 2022 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – आयोग*
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए निकाली गई विजय संकल्प यात्रा। सोहावल से निकली विजय संकल्प यात्रा। सोहावल से साथियों सहित उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर निकले हैं सपा नेता अजय रावत। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर निकले हैं यात्रा पर। सोहावल प्रथम से सदस्य जिला पंचायत विनीता रावत के पति/ प्रतिनिधि हैं सपा नेता अजय रावत।
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

*उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज आयेंगे अयोध्या*

अयोध्या।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचेंगे आज राम नगरी अयोध्या।2 दिन के दौरे पर हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी। दोपहर 2:45 पर पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट। नया घाट स्थित यात्री निवास सरयू होटल में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात। 4:30 बजे हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि तक जाने वाली राम बरात में होंगे शामिल। 4:30 बजे के करीब राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन। शाम को करेंगे सरयू आरती। देर रात तक दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा भूमि पूजन के कार्यक्रम में आयोजित भजन संध्या स्थल में होंगे शामिल। कल सुबह 17 अक्टूबर को धर्मशाला की भूमि पूजन के दौरान यज्ञ में बैठ कर देंगे आहुति। धर्मशाला की रखेंगे आधारशिला। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम छावनी में करेंगे मुलाकात। सुबह 11:30 बजे अयोध्या के एयरपोर्ट से उत्तराखंड के लिए होंगे रवाना।
[16/10, 3:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे अयोध्या एयरपोर्ट।अयोध्या एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत।राजकीय वायुयान से अयोध्या पहुँचे पुष्कर सिंह धामी।भाजपा के पदाधिकारियों ने किया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का स्वागत।
[16/10, 8:54 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान।राजनीति कभी भी धर्म से अलग नहीं रही है। राजनीति और धर्म हमेशा एक दूसरे के पूरक रहे हैं।हम लोग बचपन से सपना देखा था। वह सपना साकार हो रहा है। मैं स्वयं किसान परिवार से हूं।सैनिक परिवार से हूं हम लोग लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं।हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाएं हो या किसानों की आय दोगुनी कैसे हो इन सब योजनाओं कार्य कर रहे हैं। हमारे यहां के किसान हर बात समझते हैं। पार्टी ने हमें उत्तराखंड का कमान दिया है।हम उत्तराखंड की जनता की सेवा कर रहे। मेरा कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है।मैं बचपन से यहां आता रहा हूं मैं विद्यार्थी परिषद का कार्य करता रहा हू। 50 बार मैं यहां आया हूं। मेरा कोई राजनैतिक यात्रा नहीं है।हमारे यहां 5 सांसद लोकसभा के हैं । 2 राज्यसभा के कुल मिलाकर सात है। अबकी बार हम लोगों ने नारा दिया है अब की बार 60 पार– पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
[16/10, 8:54 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *चाय की दुकानों पर राजनीति करना शिक्षक को पड़ा महंगा , हुआ निलंबित*

मिल्कीपुर-अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर परिषदीय स्कूल के निरीक्षण स्कूल में स्कूल से गायब मिले और अनुशासनहीनता स्वेच्छाचारिता एवं कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने वाले , हमेशा चाय की दुकानों पर राजनीति में मशगूल रहने वाले प्राथमिक शिक्षक अमरपाल यादव को खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंग्टनगंज शैलजा मिश्रा की संस्तुति के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने निलंबित कर दिया है।बताया गया कि हैरिंग्टनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात शिक्षक को निलंबित किए जाने की रिपोर्ट बीईओ शैलजा मिश्रा द्वारा 11 अक्टूबर को बीएसए को दी गई थी। जिसमें प्रधानाध्यापक पर अनुशासनहीनता करने स्वेच्छाचारिता एवं कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने सहित तमाम आरोप लगे हैं। इन्हीं आरोपों के तहत हैरिंग्टनगंज की बीईओ ने शिक्षक को निलंबित करने की संस्तुति की है। जिसके क्रम में प्राथमिक विद्यालय गंगापुर के प्रधानाध्यापक अमरपाल यादव को निलंबित कर दिया गया है। आदेश में उल्लिखित है कि निलंबन अवधि में अमरपाल यादव को हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अपनी हाजिरी देनी होगी। आदेश में यह भी लिखा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इस मामले में जांच अधिकारी बीकापुर के बीईओ सियाराम वर्मा को बनाया गया है। उन्हें 15 दिवस के अंदर जांच आख्या बीएसए कार्यालय में देनी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि यह शिक्षक कभी स्कूल जाता नहीं है। केवल चाय पान की दुकानों पर बैठकर हमेशा राजनीतिक बयानबाजी किया करता है। यही नहीं शिक्षक पद के इतर व्यवहार भी करता रहता है। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय नेताओं सहित अधिकारियों से ग्रामीणों द्वारा कई बार की गई थी। इसी के साथ ही प्राथमिक विद्यालय गंगापुर का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया था। जिसमें विद्यालय बंद मिला था। जिसके बाद हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण की जांच की। जांच में मामला सत्य पाया गया। विद्यालय बंद होने के आरोप में बीएसए संतोष कुमार देव पांडे द्वारा प्राथमिक विद्यालय गंगापुर के शिक्षक विश्वनाथ यादव से तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
[16/10, 8:54 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *मंजीत यादव हत्याकांड में नौ लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*पिता की तहरीर पर दो सगे भाई समेत आठ नामजद व एक अज्ञात पर पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास के लिए साजिश व कई अन्य धाराओं में दर्ज किया केस*

  1. अयोध्या। मंजीत यादव हत्याकांड में पिता की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने दो सगे भाई समेत आठ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस मुकदमा कर लिया है। पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास के लिए साजिश व कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी थाना महाराजगंज के देवगढ़ व अयोध्या कोतवाली के वासुदेव घाट के रहने वाले हैं। एफआईआर में प्रॉपर्टी विवाद का जिक्र किया गया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.