[3/15, 12:32] Basudev Yadaw Ayodhya: गोंडा ब्रेकिंग
पुलिस की तत्परता से गौवंशों की तस्करी हुई नाकाम
तस्करी हेतु ले जा रहे गौवंशो को पुलिस ने किया बरामद
गाड़ी संख्या यूपी 45 टी 9266 ट्रक में बरामद हुए कई गोवंश
नबावगंज पुलिस के फूर्ति दिखाने के बावजूद
गौवंश ले जा रहा ट्रक चालक व मालिक मौके से हुए फरार
नवाबगंज थाने की पुलिस ने ट्रक को लिया अपने कब्जे में
गोंडा-अयोध्या बॉर्डर का बताया जा रहा मामला
थाना नबावगंज के ढेमवा चौकी क्षेत्र की घटना।
[3/15, 12:32] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज /अपडेट
उन्नाव : सदर कोतवाली से अभियुक्त के भागने का मामला।
कोतवाली से पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त के भागने के मामले में SP उन्नाव ने की कार्रवाई ।
एक हेड कॉन्स्टेबल व एक कांस्टेबल को किया सस्पेंड।
2 होमगार्ड के खिलाफ कमांडेंट को कठोर सख्त कार्रवाई को लिखा पत्र ।
आर्म्स एक्ट के अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार को कोतवाली पुलिस ने किया था गिरफ्तार ।
सदर कोतवाली की दीवार कूदकर भागा था अभियुक्त ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम के अलावा तीन टीमें लगाई गई ।
उन्नाव सदर कोतवाली का मामला।
[3/15, 12:32] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग लखनऊ
एलडीए की कार्यवाही फेल, इंजीनियर और सुपरवाइजर कर रहे खेल
ऑडियो से अवैध निर्माण की ठेकेदारी का LDA में खुला खेल
साहब तक सवा दो लाख पहुंचाने की कही बात
एलडीए वीसी ने सुपरवाइजर सत्तार अली को किया निलंबित
जितेंद्र दुबे इंजीनियर से मांगा जवाब तलब
निशातगंज में 880 वर्गफीट में मकान पर सुपरवाइजर और इंजीनियर ने लिए लाखों
सुपरवाइजर का ऑडियो वाइरल होने पर वीसी हुए सख्त
[3/15, 12:32] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ: एमएलसी चुनाव का नामांकन आज से होगा
15 मार्च से 19 मार्च तक होगा नामांकन
21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी
23 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
यूपी में 36 सीटों पर होना है MLC चुनाव
सभी सीटों पर 9 अप्रैल को होगा मतदान
12 अप्रैल को MLC चुनाव की मतगणना।
[3/15, 12:32] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रैकिंग अलीगढ़:*
अवैध संबंध के शक में सिपाही ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या, आरोपी सिपाही को पुलिस ने लिया हिरासत में, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेजा, क्वारसी थाना इलाके के किशनपुर की घटना।
[3/15, 12:32] Basudev Yadaw Ayodhya: Breaking News:
कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला- हिजाब पहनना इस्लाम में आवश्यक धार्मिक परंपरा नहीं। स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मुस्लिम लड़कियों की याचिका खारिज
[3/15, 12:35] Basudev Yadaw Ayodhya: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्टल बैलट को लेकर किया ट्वीट
पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट-अखिलेश यादव
उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है-अखिलेश यादव
पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद-अखिलेश यादव
जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया-अखिलेश यादव
सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता-अखिलेश यादव
[3/15, 15:52] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या(15मार्च) विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने आज यहां कहां की श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण में नीव का का कार्य हो चुका है, पिलिंथ का कार्य अपनी गति से चल रहा है। यानि कि मंदिर निर्माण का तीस प्रतिशत कार्य हो चुका है,दिसंबर 23तक गर्भगृह में श्री रामलला विराजमान हो जायेंगे ऐसा सभी का मानना है।धर्मांतरण को रोकने के लिए विहिप के प्रयत्न से छ: सात राज्यों ने “धर्मांत्रण कानून” बनाया है।अभी बजट सत्र से पूर्व देश के समस्त सासंदों से संपर्क किया गया, प्रयास है केंद्र सरकार भी धर्मांतरण पर केंद्रीय कानून बनाये जिससे लोभ लालच छल कपट से किये जा रहे धर्मांतरण को रोका जा सके।
श्री परांडे ने यह.विचार कारसेवक पुरम् मे पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त की।उन्हों ने कहा विहिप दो वर्ष पश्चात साठ वर्ष में प्रवेश करेगी देश के तीस हजार गाँव तक हमारा कार्य है,पैंसठ हजार स्थानों हमारी समितियांं है। जिसे और व्यापक किये जाने की कार्य योजना बन रही है। उन्होंने कहा हिन्दू समाज के सम्मुख इस्लामिक आतंकवाद, इसाई और मुस्लिम धर्मांतरण लव जिहाद,गौ हत्या जैसी गंभीर समस्या खड़ी है।इससे निपटने तथा रोक लगाने के लिए लगातार संगठन सक्रिय है।आगामी दो वर्षों में इस गंभीर राष्ट्रीय समस्या पर रोक लगाने हेतु व्यापक कार्य योजना बनेगी।
उन्हों ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कोइ घोषणा करने की अवश्यक्तता नही की भारत हिन्दू बनेगा यह तो है, कोई माने या ना माने विहिप मानती है यह राष्ट्र अनंत काल से (सनातनी) हिन्दू राष्ट्र हैऔर भविष्य में भी रहेगा इस वास्तविक को कोइ बदल नही सकता है।
उन्हों ने एक अन्य उत्तर में कहा जैसे हिन्दू समाज ने अयोध्या के संकल्प को पूर्ण किया वैसे ही हिन्दू समाज मथुरा काशी के संकल्प को भी पूर्ण करेगा।
पत्रकारों द्वारा उत्तर प्रदेश में छुट्टे गौवंश पर किए गए प्रश्न पर उन्होंने कहा गौवंश हमारी श्रद्धा और आस्था का विषय है, इसका संरक्षण संवर्धन हम कर रहे हैं। गौवंश का संरक्षण संवर्धन बहुत आवश्यक है विश्व हिंदू परिषद ऐसे देश भर में दो लाख गौवंश को कसाइयों से प्रतिवर्ष मुक्त कराती है,जिसमें हमारे युवा संगठन बजरंग दल की अहम भूमिका है। गोवंश संरक्षण संवर्धन के लिए किसानों को प्रशिक्षित करना होगा। हमें गौवंश आधारित कृषि की ओर लौटना होगा तभी हम ऐसी समस्याओं से समाधान निकाल पाएंगे।
उन्हों ने कहा जनसंख्या असुनंतलन एक गंभीर समस्या है,बाकी लोग इस पर कानून बनाते रहेंगे, विहिप हिन्दू समाज का आह्वान करती है कि इस समस्या से निपटने के लिए कम से कम दो बच्चों का निर्माण करना ही चाहिए।
उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों द्वारा किए गए सत्य घटना और अत्याचार पर बनी फिल्म “कश्मीर फाइल” का विरोध करने वालों को भारत विरोधी बताया। उन्होंने का कश्मीर में हुए अत्याचार को विस्मृत नहीं किया जा सकता है। जिस प्रकार से हिंदू बहन बेटियों और भाइयों पर हिंसक अत्याचार हुआ वह काला अध्याय है।इस सत्य का विरोध करने वाले भारत के दुश्मन है।
उन्हों ने बताया सेवा सुरक्षा और संस्कार के ध्येय को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु कारसेवकपुरम् में ग्यारह मार्च से सोल्ह मार्च तक बजरंग दल का अखिल भारतीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है जिसमें देश भर के 44 प्रांतो से युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
उन्हों ने कहा आगामी अप्रैल, मई माह में देशभर में आयोजित होने वाले प्रांतों के शौर्य प्रशिक्षण वर्गो में ये सभी प्रशिक्षण देंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह”सोलंकी” विहिप पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
शरद शर्मा
15मार्च2022
[3/15, 16:11] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग्
दुःखद समाचार
अयोध्या।
राम नगरी में आज का दिन रहा दुखद। सरयू नदी में स्नान करते हुए एक और युवक डूबा। अयोध्या जिले के बारुन बाजार निवासी दीपक मौर्य पुत्र रामचंद्र मौर्य 21 वर्ष के रूप में हुई पहचान। परिवार के संग अयोध्या आया था युवक। आरती स्थल के समीप स्नान करते समय हुआ हादसा। पुलिस मौके पर मौजूद। जाल डालकर कर रही है सरयु के जलधारा में युवक की तलाश।
आज सुबह गोंडा निवासी एक किशोर प्रखर सिंह 19वर्ष की राम की पैड़ी में स्नान करते समय डूब कर हो गयी थी मौत। त्योहार के मौके पर दो परिवारों में मचा कोहराम।

More Stories
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*दिल्ली दंगे केस: सुप्रीम कोर्ट ने दी नई हिदायत*उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य आरोपियों से स्थायी पता माँगा गया*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*BJP सांसदों की बैठक में PM मोदी का साफ संदेश*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*