July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[15/05, 7:31 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
भारत-पाक के युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर को शानदार सफलता मिलने के बाद जगह जगह निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा,अयोध्या के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने भी शहर में निकाली तिरंगा यात्रा,यह तिरंगा यात्रा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से रिकाबगंज चौक फतेहगंज होते हुए वापस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लौटी, एनसीसी की लेफ्टिनेंट आभा मिश्रा ने बताया, जिस तरह से हमारे जवानों ने शौर्य गाथा लिखी है उसका एनसीसी कैडेट्स भी सम्मान करते हैं,देश की सुरक्षा के लिए जो जवान सीमा पर लड़ रहे हैं उनके लिए हम प्रार्थना करते हैं,वह बहादुरी से लड़ते रहे और देश की सेवा करते रहे।
[15/05, 7:32 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

लखनऊ-
कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पास –

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनन्दन प्रस्ताव को मंजूरी

कृषि विभाग- उत्तरप्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी,यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह जी के नाम पर होगा,लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के व्यय से स्थापित होगा

•नगर विकास विभाग:-

~अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी

~अमृत योजना 1 में 7 निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति

•पशुधन व दुग्ध विकास विभाग:-

~उत्तरप्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को मंजूरी
प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा,नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट स्थापना में पूंजीगत अनुदान 35% किया जाएगा

•औद्योगिक विकास विभाग:-

~मेसर्स RCCPL रायबरेली को सब्सिडी में सुधार करने के प्रस्ताव को मंजूरी

~जेके सीमेंट प्रयागराज 450.92 करोड़,मून बेवरेज लिमिटेड हापुड़ 469.61 करोड़,सिल्वर पल्प एंड पेपर मिल मुजफ्फरनगर 403.88 करोड़, ग्लोबल स्पिलट्स लिमिटेड लखीमपुर 399.74 करोड़, चांदपुर इंटरप्राइजेज 273.9 करोड़ को एलओसी दिए जाने को मंजूरी

•ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभाओं के बैठकों आदि में होने वाले व्ययों के फंड को प्रोत्साहित करने की नीति को मंजूरी,

•पंचायतीराज विभाग- पंचायत उत्सव भवन के नामकरण प्रस्ताव को मंजूरी

•नागरिक उड्डयन विभाग- निदेशालय में संविदा पर कार्यरत कार्मिकों के पारिश्रमिक के पुनर्निधारण प्रस्ताव को मंजूरी,कार्मिकों में
(पायलट,को पायलट,इंजीनियर,एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कार्मिकों व तकनीकी गैर तकनीकी स्टाफ )को सातवें वेतन आयोग दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी !!
[15/05, 7:32 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बयान कि प्रदेश में मिलावट खोरो के खिलाफ होगी कार्रवाई, मिलावट खोरो का पोस्टर बैनर मुख्य चौराहों पर लगाया जाएगा,अयोध्या में भी खाद्य विभाग ने शुरू की तैयारी, खाद्य उपायुक्त मानिक चंद्र सिंह का बयान, मिलावट खोरो के छटनी का कार्य शुरू, जिन मिलावट खोरो के खिलाफ कई बार दर्ज हुए मुकदमे, ऐसे मिलावट खोरों को किया जा रहा चिन्हित, हाजी मंसूर स्वीट शॉप, सीमेन स्टार बेकरी रुदौली, जनता बेकरी रुदौली, बाबा नमकीन भंडार सदर बाजार, ऐसे कई नामो को किया गया चिह्नित, चिह्नित करने के बाद मुख्य चौराहा पर लगाया जाएगा इनका पोस्टर,आम जनता इन मिलावट खोरो को पहचान सकेगी, खाद्य विभाग की अपील, मिलावट खोरों के प्रतिष्ठान से ना खरीदें कोई सामान।
[15/05, 7:32 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

लखनऊ-
कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पास –

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनन्दन प्रस्ताव को मंजूरी

कृषि विभाग- उत्तरप्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी,यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह जी के नाम पर होगा,लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के व्यय से स्थापित होगा

•नगर विकास विभाग:-

~अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी

~अमृत योजना 1 में 7 निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति

•पशुधन व दुग्ध विकास विभाग:-

~उत्तरप्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को मंजूरी
प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा,नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट स्थापना में पूंजीगत अनुदान 35% किया जाएगा

•औद्योगिक विकास विभाग:-

~मेसर्स RCCPL रायबरेली को सब्सिडी में सुधार करने के प्रस्ताव को मंजूरी

~जेके सीमेंट प्रयागराज 450.92 करोड़,मून बेवरेज लिमिटेड हापुड़ 469.61 करोड़,सिल्वर पल्प एंड पेपर मिल मुजफ्फरनगर 403.88 करोड़, ग्लोबल स्पिलट्स लिमिटेड लखीमपुर 399.74 करोड़, चांदपुर इंटरप्राइजेज 273.9 करोड़ को एलओसी दिए जाने को मंजूरी

•ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभाओं के बैठकों आदि में होने वाले व्ययों के फंड को प्रोत्साहित करने की नीति को मंजूरी,

•पंचायतीराज विभाग- पंचायत उत्सव भवन के नामकरण प्रस्ताव को मंजूरी

•नागरिक उड्डयन विभाग- निदेशालय में संविदा पर कार्यरत कार्मिकों के पारिश्रमिक के पुनर्निधारण प्रस्ताव को मंजूरी,कार्मिकों में
(पायलट,को पायलट,इंजीनियर,एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कार्मिकों व तकनीकी गैर तकनीकी स्टाफ )को सातवें वेतन आयोग दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी !!

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.