August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

अयोध्या15नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[15/11, 1:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*तहसील रूदौली के लेखपाल संघ भवन में मनाया गया स्थापना दिवस*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली लेखपाल संघ के अध्यक्ष रविप्रकाश पाठक व मंत्री बृजनाथ द्विवेदी के सौजन्य से तहसील रूदौली के लेखपाल संघ भवन में परंपरागत रूप से लेखपाल संघ का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रज्ञा सिंह तहसीलदार व वीरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक रामदुलारे तिवारी,रामकेवल यादव,विश्वनाथ सिंह,जयजयराम एवं लेखपाल रामवृक्ष मौर्य,राजकुमार द्विवेदी,शैलेन्द्र दूबे,यशवंत प्रताप,रौशनकुमार,शिवकुमार,मुन्नालाल,रामधीरज कुशवाहा,रामलखन,अंकित श्रीवास्तव आदि लेखपाल उपस्थित रहे। लेखपाल संघ के अध्यक्ष व मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लेखपालों के द्वारा निरन्तर जनहित के कार्य सुगम एवं समयबद्ध किये जायेंगे।अधिकारियों से यह भी मांग की गई कि मृतक लेखपाल परशुराम के देयकों का शीघ्रता से परिजनों को भुगतान करा दिया जाय व उनके वांछित आश्रित को अनुकंपा आधारित सेवा में योजित किया जाय।लेखपालों पर इस समय आनलाइन निर्वाचन कार्य,स्वामित्व योजना,खसरा,खतौनी,जाति,आय,निवास,वरासत आदि का भार है।ऐसी दशा में समय और संसाधन की उपलब्धता हो।लेखपालों के देयक तथा पदोन्नति का पत्राचार समयबद्ध कराया जाय।
[15/11, 1:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल ने बाल दिवस के अवसर पर आयोजित की खेल प्रतियोगिता*

भेलसर(अयोध्या)डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम चाचा नेहरू के चित्र पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य आरबी सिंह और अध्यापकों ने पुष्पार्पण कर स्वच्छ भारत,स्वस्थ्य भारत के तहत विद्यालय की सफाई की गई तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया।बच्चो ने क्रिकेट,खो -खो रेस,कबड्डी,मेढक दौड़,कुर्सी दौड़ आदि खेलो का खूब आनंद लिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरबी सिंह,अरविंद यादव,बी के गोस्वामी,जितेंद्र मिश्रा,नीरज द्विवेदी,राहुल देव,रामाशीष,सविता बालियान,वत्सला सिंह,मधुलिका श्रीवास्तव,हिना सना आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
[15/11, 1:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*आजादी का अमृत महोत्सव पर रौजागांव चीनी मिल ने पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता का किया आयोजन*

भेलसर(अयोध्या)आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड रौजागांव इकाई में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मिल परिसर में रहने वाले सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने आजादी,पर्यावरण एवं स्वच्छता से जुडे विषयों पर पोस्टर बनाये।
कार्यक्रम की शुरुआत इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ हुई।इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक इकबाल सिंह,सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन डीके सिंह,वरिष्ठ उपप्रबंधक मानव संसाधन अभय बाजपेई एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सृष्टि,सेजल,मेघना,रितु,सम्रद्धि,अनुश्रिया,जयेस,श्रेया,अन्वेश,खनक,प्रतिज्ञा,ओजस,कृष्णा,प्रशांत,दीपक,कार्तिकेय,शिवांश,अब्दुल,हर्षित,सुमित आदि सभी बच्चों को इकाई प्रमुख द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Taza Khabar