अयोध्या15दिसम्बर* भाजपा पार्टी से मेयर पद के लिए अयोध्यावासी लीला त्रिपाठी ने भी किया आवेदन।
बताते चलें कि राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत शिक्षाविद देवेंद्रपति त्रिपाठी की धर्मपत्नी है लीला त्रिपाठी। अभी गत वर्ष शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुई है लीला त्रिपाठी। इससे पूर्व अयोध्या के एक संस्कृत महाविद्यालय में प्रवक्ता थी। भाजपा से मेयर पद के प्रबल दावेदार लीला त्रिपाठी का आवेदन उनके पति देवेंद्र त्रिपाठी ने आज भाजपा कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी को सौंपा है।

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*
लखनऊ २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………*