अयोध्या15जून2024*महिला की अधजली लाश की नहीं हुई शिनाख्त।*
SSP ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया, 10 दिन पहले सीता चौरा जंगल से हुई थी बरामदगी अयोध्या में महिला की अधजली लाश की शिनाख्त 10 दिन बाद भी नहीं हो सकी। मामले पर SSP ने एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। मामला थाना कोतवाली इनायत नगर के सिंधौरा सीता चौरा गांव के जंगल का है। यहां बीते 5 जून को एक अधजली लाश मिली थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहले तो शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया था। लेकिन जब शिनाख्त नहीं हो सकी, तो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। जंगल में मिले अधजले शव की पहचान कराने के लिए उप पुलिस अधीक्षक मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह ने आसपास के थानों और पड़ोस के गांवों में फोटो संग सूचना सर्कुलेट की। लेकिन, घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। मामले का खुलासा न कर पाने पर एसएचओ और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर लोगों में चर्चाएं हो रही है कि जंगल में मिली अधजली लाश का खुलासा ना कर पाने के चलते एसएचओ का दो दिन पूर्व थाने से तबादला किया जा चुका है। अब पुलिस चौकी प्रभा

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे