September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15जुलाई25*द्वितीय सोमवार के लिए डाइवर्जन रूट*

अयोध्या15जुलाई25*द्वितीय सोमवार के लिए डाइवर्जन रूट*

अयोध्या15जुलाई25*द्वितीय सोमवार के लिए डाइवर्जन रूट*

अयोध्या*श्रावण मास / कांवड़ यात्रा- 2025 के अवसर पर वाह्य जनपदीय यातायात डायवर्जन प्लानः (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर)*

*> श्रावण मास के द्वितीय सोमवार दि०: 21.07.2025 को एवं दिनांकः 23.07.2025 (बुधवार) को श्रावण शिवरात्रि अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांकः 19.07.2025 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांकः 24.07.2025 को प्रातः 08.00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।*

➤ दिनांक: 27.07.2025 को मणिपर्वत मेला (श्रावण झूला मेला प्रारम्भ) व श्रावण मास के तृतीय सोमवार दिनांक 28.07.2025 एवं दिनांक: 29.07.2025 (मंगलवार) को नागपंचमी के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांकः 26.07 2025 (शनिवार) को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक: 29.07.2025 मंगलवार को रात्रि 11:00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।

> श्रावण मास के चतुर्थ व अन्तिम सोमवार दिनांकः 04.08.2025 के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांकः 03.08.2025 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांकः 04.08.2025 को रात्रि 11.00 बजे अथवा भीड समाप्ति तक लागू रहेगा।

➤ दिनांकः 09.08.2025 शनिवार को श्रावण पूर्णिमा स्नान एवं मेला समापन के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांकः 08.08.2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 08.00 बजे से दिनांकः 09.08.2025 को रात्रि 11.00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।

1. सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा।

2. रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा।

3. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को गोहन्ना मोड़ अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा।

4. बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को मिटरिया रामसनेही घाट से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

5. जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

6. जनपद गोण्डा की ओर से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

7. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर से लिंक एक्सप्रेस-वे होकर पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा।

8. जनपद गोरखपुर-संतकबीरनगर-बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा।

9.

गोरखपुर, संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

10. जनपद बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर डायवर्जन किया जायेगा।

11. जनपद कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

12. जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

13. जनपद सीतापुर, शाहजहाँपुर, से आने वाले वाहनों को आई०आई०एम० रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा।
*समस्त डायवर्जन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लागू रहेगा।*

Taza Khabar