October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15जुलाई24*बहत्तर शहीदों की याद में बहत्तर युवाओं ने किया रक्तदान

अयोध्या15जुलाई24*बहत्तर शहीदों की याद में बहत्तर युवाओं ने किया रक्तदान

अब्दुल जब्बार

अयोध्या15जुलाई24*बहत्तर शहीदों की याद में बहत्तर युवाओं ने किया रक्तदान

भेलसर(अयोध्या)ह0 इमाम हुसैन की याद में तथा कर्बला में शहीद हुये उनके 72 साथियों की याद में रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें रुदौली व आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर 72 युवाओं ने रक्तदान किया।
ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है जिससे इलाके में जब कभी भी किसी को आकस्मिक खून की आवश्यकता पड़ती है तो रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप ने तुरंत मरीज़ो को खून की व्यवस्था कराई है ग्रुप के सक्रिय सदस्य आमिर खान व मोहम्मद शारिक ने बताया कि पवित्र माह मोहर्रम में हम सभी युवाओं ने सोचा कि कोई कल्याणकारी कार्य किया जाय तो सभी युवाओं ने एकमत होकर रक्तदान का कार्यक्रम बनाया रक्तदान से बढ़कर कोई महादान नहीं।इस मुहिम में रक्तदाताओं का जोश देखते नहीं बन रहा था सब ने इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया कितने युवा ऐसे भी थे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया।चूंकि कर्बला में 72 शहीद हुये इसलिए उनकी याद में 72 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर ज़िला अस्पताल फ़ैज़ाबाद और बलराम पुर हॉस्पिटल लखनऊ की टीम मुस्तैदी से जुटी रही।ज़िला अस्पताल फ़ैज़ाबाद से ममता खत्री परामर्श दाता, विन्देश्वरी प्रसाद pro, विशाल पटेल एलटी, अनिल सिंह एलटी, शिव बहादुर व लखनऊ टीम से रुचि मिश्रा परामर्श दाता, अभिषेक पांडेय एलटी, पारुल श्रीवास्तव स्टाफ़ नर्स, शोभित तिरपथी एल ए दीप चंद ने पूरे मनोयोग से कार्य किया क्षेत्र में इस पुनीत कार्य की प्रशंसा हो रही है।

Taza Khabar