October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को

अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को

अब्दुल जब्बार

अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को

डॉ सय्यदा कायनात उर्दू दोस्ती अवार्ड से होंगी सम्मानित

भेलसर(अयोध्या)मरकजे अदब सोसायटी (रजिस्टर्ड) के तत्वावधान में ख्यात शायर असरारुल हक मजाज के जन्म दिवस शनिवार 18 अक्टूबर की रात को एक शानदार मुशायरे का आयोजन मेहंदी काम्प्लेक्स मोहल्ला मख़्दूमजादा में किया जा रहा है।चौधरी अकबर मेहंदी औन व चेयरमैन जब्बार अली के संयोजन में होने वाले इस मुशायरे की अध्यक्षता डॉ शरीफ कुरैशी व संचालन शायर काविश रुदौली करेंगे। मुशायरे के मुख्य अतिथि मशहूर संचालक व शायर वासिफ फारुकी और विशिष्ट अतिथि मोo अली (समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव) होंगे। इसी अवसर पर उर्दू भाषा के योगदान के लिए शेख मख़्दूम अब्दुल हक़ अलेहिर्रहमा के खानवादे से ताल्लुक रखने वाली डा. सय्यदा कायनात को उर्दू दोस्ती अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सोसायटी के महासचिव शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि इस शानदार मुशायरे में कुमेल इलाहाबादी, अजहर मुमानी, रिजवान उर्फी लखनऊ, तनवीर नगरौली, मुहिब बाराबंकवी, मसरुर अल्वी, इल्तिफात माहिर, जमशेद फैज़ाबादी, फारुक फैजाबादी, ताबिश रुदौलवी, अजीम रुदौलवी आदि शायर उपस्थित होंगे।

Taza Khabar