अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[15/10, 8:32 pm] Basudev Ayodhya: ✍️
*अपनी ही सरकार में पुलिस के खिलाफ भाजपाई बैठे धरने पर, मनाने पहुंचे विधायक*
अयोध्या।
बीजेपी जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी बैठे धरने पर। धरने में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की शामिल, कामाख्या धाम पर चल रहा है धरना, दलितों पर फर्जी चोरी का आरोप लगाकर दर्ज हुआ मुकदमा का आरोप। नौ लोगों पर थाना बाबा बाजार में दर्ज हुआ है मुकदमा, कामाख्या धाम नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, चौधरी समाज के सैकड़ो लोग बैठे धरने पर।वीरांगना झलकारी बाई के जन्म जयंती को लेकर की जा रही थी सफाई, 22 नवम्बर को वीरांगना झलकारीबाई के जयंती पर होना है कार्यक्रम। कार्यक्रम में सीएम को भी किया गया है आमंत्रित।चौधरी समाज के साथ बीजेपी नेता व विधायक रामचंद्र यादव भी बैठे है मौके पर।पूर्व में सीएम से विधायक व अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष नगर अध्यक्ष ने मिलकर मामले की थी शिकायत।उसके बावजूद भी दर्ज हुई एफआईआर। चौधरी समाज मे भारी रोष, सैकड़ो लोग धरने पर मौजूद। जिस पेड़ चोरी का लगा आरोप, वह पेड़ अभी भी खड़ा, लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप।
[15/10, 8:32 pm] Basudev Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
*दीपोत्सव को लेकर कुम्हारो के मोहल्ले में कहीं खुशी कहीं गम*
अयोध्या से सटे जयसिंहपुर गांव के कुम्हार दीपोत्सव के लिए दीये बनाते हैं।
इस बार प्रशासन ने मिट्टी के दीयों के लिए कुछ चुनिंदा कुम्हारों को ही ऑर्डर दिया है।
जिन कुम्हारों को काम मिला, उनके घरों में रौनक है,
जबकि कई परिवार बिना काम के निराश हैं।
पिछले वर्ष इन कुम्हारों ने लाखों दीये सप्लाई किए थे, पर इस बार मौका नहीं मिला।
कई कुम्हार अब भी हजारों दीये तैयार रखे हैं, उम्मीद में कि आखिरी समय पर ऑर्डर मिल जाए।
ऑर्डर न मिलने से गांव के कई परिवारों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है।
दीपोत्सव भले ही अयोध्या को रोशनी से नहलाएगा,
लेकिन जयसिंहपुर के कुम्हारों के घरों में उम्मीद की लौ ही अब सबसे बड़ी रोशनी है।
[15/10, 8:32 pm] Basudev Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
*अयोध्या में दीपोत्सव की शोभायात्रा की भव्य तैयारी, साकेत महाविद्यालय में तैयार हो रही है शोभायात्रा की झांकी*
दीपोत्सव की शोभायात्रा साकेत महाविद्यालय से निकलेगी।
इस बार शोभायात्रा में 21 भव्य झांकियां शामिल की जा रही हैं।
इनमें से 7 झांकियां पर्यटन विभाग की होंगी, जो बालकांड से लेकर लंकाकांड तक के प्रसंग दिखाएंगी।
14 झांकियों में देश, प्रदेश और अयोध्या के विकास कार्यों की झलक दिखाई जाएगी।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शोभायात्रा को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाएंगे।
शोभायात्रा रामकथा पार्क पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे।
मार्ग में विभिन्न राज्यों के कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियां और पुष्पवर्षा होंगी।
जब अयोध्या दीपों की रोशनी में नहाएगी, तो पूरा शहर राममय वातावरण से गूंज उठेगा।
[15/10, 8:32 pm] Basudev Ayodhya: ✍️ अयोध्या।
*सोहावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिर्रा मोहम्मदपुर के सचिव अतुल सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार*
आठ हजार रुपये जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मांगे थे।
शिकायतकर्ता ने सुचित्तागंज नहर पुल पर रंगे हाथ पकड़वाया।
एंटी करप्शन टीम ने सचिव को मौके से किया गिरफ्तार। टीम आरोपी को लेकर पहुंची रुदौली कोतवाली।
मामले में विधिक कार्रवाई जारी।
[15/10, 8:32 pm] Basudev Ayodhya: ✍️
*कार्रवाई की जिद पर अड़े बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव*
अयोध्या।
कोरी बिरादरी पर दर्ज एफआईआर को लेकर बैठे धरने पर। सीओ मौके पर मौजूद।सीएम योगी से मामले को अवगत कराने के बाद भी दर्ज हुई कोरी विरादरी के लोगो पर एफआईआर। *कल शाम 5 बजे विधायक सीएम से मिलकर मामले से कराए अवगत। उसके बाद भी रात 11 बजकर 50 मिनट में दर्ज की गई एफआईआर।* जब तक कार्रवाई नही तब धरने से नही उठेंगे बीजेपी विधायक। धीरे धीरे धरना स्थल पर लगातार बढ़ रही भीड़। यूकेलिप्टिस के पेड़ काटने को लेकर दर्ज की गई एफआईआर। सरकार हमारी उसके बाद हमारी जनता का उत्पीड़न। कोरी समाज के साथ सर्वसमाज के लोग हो रहे है धरना स्थल पर इक्कठा। मौके पर बीजेपी जिला मंत्री राधेश्याम त्यागी, नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला सहित सैकड़ों लोग धरना स्थल पर मौजूद। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के पास चल रहा धरना।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।