अब्दुल जब्बार
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
भेलसर(अयोध्या)ब्लाक मवई के ग्राम बीबीपुर निवासी दो सगे भाइयों ने मुंबई शहर में पावर् लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का परचम लहराया है।मुबस्सिर खां ने 105 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण व मुदस्सर खां ने 95 किलो ग्राम में रजत पदक जीतकर तहसील रुदौली सहित अयोध्या जिले का नाम रोशन किया है।
ग्राम बीबीपुर निवासी मुशीर सेठ मुम्बई में व्यवसाय करते हैँ।उनके मुबस्शिर् व मुदस्सर दो पुत्र हैँ।दोनो पुत्रों की बचपन से ही पावर लिफ्टिंग खेल में रुचि रही है।मुंबई में उत्तर भारतीय संघ संयुक्त रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित पावर लिफ्टिंग में मुबस्सिर खां ने स्वर्ण पदक मुदस्सर खां ने रजत पदक जीत कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया। दोनों भाइयों की जीत से ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है। ग्राम बीबीपुर के अधिवक्ता मो. फहीम खां, अब्दुल हई खां,अहमद खां,मुजीब खां,मो. अजीम खां, प्रधान शिवकुमार,मो. जइम खां,अदनान खां,संजय उपाध्याय,रविकांत पाण्डेय,रणविजय सिंह,दीपक अरुण तिवारी,आसिफ खां,इंबिसात अंसारी,फिरोज आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹