अब्दुल जब्बार
अयोध्या15अक्टूबर24*पूर्व विधायक के शीघ्र स्वस्थ (शिफायाबी) के लिए सभी समुदाय के लोग,शुभचिंतक कर रहे हैं प्रार्थनाएं (दुआएं)
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां हिन्दुस्तान में कई सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक शैक्षणिक संगठनों से जुड़े हुए हैं, उमरा से लौटने के बाद अचानक सीने में दर्द महसूस होने के बाद उन्हें लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा एंजियोप्लास्टी कर के स्टेंट (छल्ला) डालकर सफल आपरेशन किया गया।उनकी बीमारी की ख़बर से पूरे जनपद सहित रुदौली में आम जनमानस ख़ास तौर पर उनके शुभचिंतक उनकी सेहतयाबी की दुआ( प्राथनाएं) कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हर कोई पूर्व विधायक रुश्दी मियां की सेहतयाबी के लिए दुआएं मांग रहे है। यहीं नहीं माता जलहली मठ के महंत बाबा जगजीवन दास भी पूर्व विधायक के लिए ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना व प्रार्थना कर रहे हैं। सेहतयाबी व शिफायाबी के लिए की जा रही दुआओं में शामिल होने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां, शहाब अख्तर खान, मोहम्मद खालिद खां,समाजसेवी दानिश हुसैन, पूर्व प्रधान इदरीश खां, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली, अबसार खां, कामरान खां, राम अचल यादव, शाह मसूद हयात गजाली,सै0शाहिद हुसैन रूमी, हरिनाम मिश्रा, आफताब खां, जुनेद अहमद, सरफराज अहमद उर्फ बब्बू आदि पूर्व विधायक की सेहत याबी के लिए दुआएं कर रहे हैं।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
कानपुर नगर1जुलाई25*सेना में कर्नल होने के बाद पहली बार पैतृक बार कस्बा पहुंचे रोहन त्रिपाठी
कानपुर नगर, 1 जुलाई 2025*माननीय विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक संपन्न*