November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या14सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या14सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या14सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[14/09, 9:47 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
8 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम में टेढ़ी बाजार के पास बृहस्पति कुंड का हो रहा है सुंदरीकरण, 8 अक्टूबर को निर्मला सीतारमण व सीएम योगी जनता को करेंगे समर्पित, खूबसूरत तरीके से बनाया जा रहा है बृहस्पति कुंड, पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है बृहस्पति कुंड को, कमिश्नर राजेश कुमार डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बृहस्पति कुंड का किया निरीक्षण,जिला प्रशासन एक और चलाएगा अभियान, राम पथ के फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाएगा।
[14/09, 9:47 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पहुँची अयोध्या। रामलला और हनुमानगढ़ी के किये दर्शन पूजन। रामदरबार में भी लगाई हाज़िरी। अपने पिता डॉ0 हरवीर सिंह नेहवाल के साथ पहुँचे थे अयोध्या। मंदिर में ही बिताया करीब 45 मिनट।दूसरी बार पहुँची है अयोध्या।दर्शन पूजन कर भावुक दिखी बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल।
[14/09, 9:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति

 

*अयोध्या में रेस्टोरेंट कूपन घोटाला: श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने थाने में की शिकायत*

अयोध्या के रामपथ पर स्थित एक रेस्टोरेंट में कूपन घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि रेस्टोरेंट के नाम पर 1800 रुपये का कूपन बेचा जा रहा था, जिससे ग्राहकों को 4-5 हजार रुपये तक का भोजन मुफ्त मिलने का दावा किया जा रहा था।

जब कूपन धारक रेस्टोरेंट पहुंचे, तो प्रबंधन ने इसे फर्जी बताया और किसी भी तरह के ऑफर से इनकार किया। इससे गुस्साए लोगों ने रेस्टोरेंट को घेर लिया और हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

*रेस्टोरेंट प्रबंधन का आरोप*

रेस्टोरेंट प्रबंधन ने ऑनलाइन तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह कूपन फर्जी है और उनकी साख को खराब करने की साजिश है। प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने न तो ऐसा कोई कूपन जारी किया है और न ही उनकी कोई ऐसी योजना है।

*पुलिस जांच में जुटी*

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसी घटनाएं अयोध्या की छवि को धूमिल करती हैं और पर्यटकों के विश्वास को चोट पहुंचाती हैं।
[14/09, 10:29 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन ने समाजसेवी सुरेश यादव का किया सम्मान

चित्र

अयोध्या। अयोध्या के दर्शन नगर स्थित एच आर पैलेस मे रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के संरक्षक राजेश चौबे व अध्यक्ष आकाश गुप्ता के नेतृत्व में तीन दिवसीय रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरैया विधायक अजय सिंह व गोसाईगंज विधायक अभय सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अयोध्याधाम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव रहे हैं। इस रक्तदान महोत्सव मे तीन दिन से लगातार रक्तदान किया गया। लगभग 400 लोगों ने रक्तदान किया।वही राम कृष्ण फाउंडेशन के संरक्षक राजेश चौबे व अध्यक्ष आकाश गुप्ता व मुख्य अतिथि के तौर पर आये हरैया विधायक अजय सिंह ने अयोध्या धाम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव का शाल उड़ाकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया।
वही मुख्य अतिथि के तौर पर आए हरैया विधायक अजय सिंह ने कहां की मै राम कृष्ण फाउंडेशन को बधाई देता हूं . इस पुनीत कार्य के लिए जिन्होंने इस तरह का रक्तदान मोहत्सव का आयोजन किया। रक्तदान सभी को करना चाहिए रक्तदान करने से आदमी स्वस्थ रहता है। और हम रक्तदान कर किसी दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।इस रक्तदान महोत्सव में जिन लोगों ने रक्तदान किया है।आज उन लोगों को सम्मानित किया गया है।इस मै इस पुनीत कार्य के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।
वही अयोध्याधाम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने रामकृष्ण फाउंडेशन के संरक्षक व अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये बहुत ही पुनीत कार्य है जो तीन दिवसीय रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया है। रक्तदान जीवनदान है सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से आदमी स्वस्थ होता है। और रक्तदान करने से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं यह बहुत ही पुनीत कार्य है मैं पुनीत कार्य के लिए रामकृष्ण फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करता हूं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता। वही लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रक्तदान महोत्सव में सम्मिलित हो और रक्तदान देकर कर जरूरतमंदो को रक्त देकर जीवन दान दे। वही रामकृष्ण फाउंडेशन के संरक्षक राजेश चौबे व अध्यक्ष अकाश गुप्ता ने समाजसेवी संस्थान अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा किये गये सामाजिक कार्य को लेकर उनकी प्रशंसा कर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

[14/09, 7:12 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

रुदौली विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान:

कामाख्या मंदिर और गोमती घाट पर की सफाई

लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाली।उन्होंने कामाख्या धाम नगर पंचायत के वार्ड सुनवा स्थित मां कामाख्या मंदिर के मेला परिसर और गोमती नदी स्नान घाट पर सफाई अभियान का नेतृत्व किया।
आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के वार्ड स्वामी दयानंद सरस्वती के मोहल्ला जाखिया में भी सफाई की गई। विधायक ने नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई की।
विधायक ने बताया कि हर शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छ भारत अभियान ने देश को स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ाया है।
विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और दवा छिड़काव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद और विधानसभा रूदौली में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।इस पहल से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने लोगों से अपने घर के आसपास की सफाई रखने और स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया।
स्वच्छता में अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,मंडल अध्यक्ष बाबा बाजार राकेश तिवारी, निर्मल शर्मा,दिनेश मिश्रा,अजीत प्रताप सिंह, सभासद राकेश यादव,पंकज यादव,बैजनाथ यादव,विकास मिश्रा अनुज तिवारी,मण्डल अध्यक्ष भाजपा नगर रुदौली राम राज लोधी उमाशंकर कशौधन, सभासद श्याम बाबू गुप्ता, राजकिशोर सिंह,रामभवन धीमान सहित नगर पंचायत की सफाई कर्मी मौजूद रहे।
[14/09, 7:25 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

डी. एस. एम. लायंस पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया हिंदी दिवस

भेलसर(अयोध्या)डी. एस. एम .लायंस पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर ‘ हिंदी दिवस ‘ बहुत धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डा0 निहाल रजा ने पत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया जिसमे उन्होंने हिंदी के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा “मैं राष्ट्र का गौरव मान बनू”
“यह दो तुम मुझको वचन आज मैं तुम सबकी पहचान बनू ..मैं हिंदी हूं”
प्रिंसिपल डा0 भावना मिश्रा ने कहा कि हिंदी जन-जन की भाषा है। हिदी हमारे जीवन मूल्यों,संस्कृति सभ्यताएं,संस्कार की संवांहिका है।
हिंदी की प्रवक्ता डा0 मधुलिका श्रीवास्तव व नीरज द्विवेदी के निर्देशन में चार्ट,सुलेख,भाषण,कविता,निबंध,सुलेख आदि प्रतियोगिताओं का भी बड़े ही सुंदर ढंग से आयोजन हुआ।
[14/09, 7:28 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

मौजा संडवा में आयोजित हुई शानदार महफ़िल जश्न ए मीलादुन्नबी स०अ०

नातों,तकरीरों और दरूदो-सलाम से गूंज उठा गाँव

मवई अयोध्या। ब्लॉक मवई के ग्राम संडवा में अंजुमन रज़ाए हक़ की ओर से जलसा ए जश्न-ए-मीलादुन्नबी के अवसर पर एक शानदार महफ़िल-ए-मीलाद का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। महफ़िल का आग़ाज़ तिलावत-ए-कुरआन पाक से किया गया। जलसे की निज़ामत हाफ़िज़ अज़ीमुद्दीन साहब राजनपुर ने की। जलसे में शरीक नातख़्वां क़ारी महमूद आलम सीतापुरी,मौलाना सद्दाम क़िबला कुंडरा और हुसैन रज़ा इस्माइली ने अपने दिलकश अंदाज़ में नातें पेश कीं,जिनसे महफ़िल का माहौल रूहानी रंग में डूब गया। मेहमान ए खुशुशी ख़तीब-ए-अहले सुन्नत मौलाना मंशाद क़िबला ने हुज़ूर स०अ० की शान और उनकी सीरत पर बयान पेश किया। जलसे की रौनक फरमा शहज़ादा-ए-सैफ़ रज़ा ख़लीफ़ा-ए-ताजुश्शरिया हज़रत अल्लामा अम्मार रज़ा साहब क़िबला (नाज़िम-ए-आला, दारुल उलूम मखदूमिया) ने जलसे को खिताब किया। अल्लामा अम्मार रज़ा साहब ने कहा कि मीलाद-ए-मुस्तफ़ा स०अ०
मनाना कोई नई बात नहीं,बल्कि यह सहाबा-ए-किराम,अहलेबैत और औलिया-ए-किराम की सुन्नत है। उन्होंने फरमाया कि आज के दौर में मुसलमानों को सिर्फ़ महफ़िलों और जुलूसों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपने किरदार और अमल से हुज़ूर की सीरत को अपनाना ही असल मोहब्बत है। महफ़िल का इख्तिताम दरूदो-सलाम और दुआओं के साथ हुआ। इस मौके पर मुस्लिम उम्मत, नौजवानान-ए-अहले सुन्नत, आलम-ए-इस्लाम और मुल्क-ए-हिन्दुस्तान की सलामती व तरक़्क़ी के लिए दुआएं की गईं। जलसा में क़ारी अदनान साहब,रज़वान ख़ान,मास्टर आफ़ताब,शफ़ाअत ख़ान, इमरान ख़ान,रेहान ख़ान, शमशेर,परवेज़ ख़ान,कामिल, बच्चन ख़ान,ख़ान नूर मोहम्मद, सलमान ख़ान,अर्फ़ान ख़ान, मोहम्मद कैफ़,आमिर ख़ान, कामिल ख़ान,नदीम ख़ान,अजर ख़ान सिद्दीकी,हाफ़िज़ मोहम्मद यासीन, हाफ़िज़ वसीम,हाफ़िज़ लारिब,अमजद ख़ान,सिराज सिद्दीकी,अब्दुस्सलाम,अब्दुर्रब, सद्दाम ख़ान,इस्हाक़ टेलर समेत बड़ी तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे।
[14/09, 7:40 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

अवध का चमकता सितारा नासिर आज़ाद नसरू कव्वाल को मिला सम्मान

भेलसर(अयोध्या)संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर गायक नासिर आज़ाद नसरू कव्वाल को अवध का चमकता सितारा गायकी सम्मान 2025 से नवाज़ा गया है। यह सम्मान उन्हें शुभांकर वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि नासिर आज़ाद नसरू कव्वाल ने अपनी सूफ़ियाना गायकी और बेहतरीन अंदाज़ से लोगों के दिलों में जगह बनाई है उनकी आवाज़ में वह मिठास और जादू है जो श्रोताओं को आत्मा तक छू जाता है समाज और संस्कृति को जोड़ने वाली उनकी कला ने उन्हें एक खास मुकाम हासिल है।
सम्मान ग्रहण करते समय नासिर आज़ाद नसरू कव्वाल ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने आयोजकों और श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कोशिश हमेशा रहेगी कि अपनी गायकी से समाज में मोहब्बत भाईचारे और अमन का पैग़ाम पहुंचा सकें। समारोह में बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे मंच से वक्ताओं ने नासिर आज़ाद नसरू की गायकी की तारीफ़ करते हुए उन्हें उभरते हुए सितारे की संज्ञा दी। कार्यक्रम के अंत में श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। नासिर आज़ाद नसरू को सम्मानित किए जाने पर पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मिया, डॉ अनवर हुसैन, चेयरमैन जब्बार अली, तारिक रुदौलवी, सभासद मक़सूद आलम नूरी, सगीर ख़ान, चौधरी शफात, पूर्व सभासद डॉ अमीर अब्बास राजू आदि ने ख़ुशी का इज़हार किया
[14/09, 2:35 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

रुदौली की अनरसे की गोली

हाजी मंसूर की अड़तालीस साल पुरानी परंपरा

भारत की मिठाइयों की दुनिया में यदि कोई व्यंजन अपनी सादगी और स्वाद से लोगों का दिल जीत लेता है, तो वह है अनरसा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या ज़िले के रुदौली कस्बे में बनने वाली “अनरसे की गोली” आज पूरे क्षेत्र की पहचान है। इसकी सबसे पुरानी और विश्वसनीय दुकानों में से एक है हाजी मंसूर स्वीट्स एंड बेकरी शॉप, जिसे लोग लगभग 48 साल पुरानी विरासत मानते हैं।

दुकान का इतिहास और विरासत
स्थापना : हाजी मंसूर ने इस दुकान की शुरुआत सँ 1977 में की थी।
लोकप्रियता : धीरे-धीरे यह दुकान रुदौली ही नहीं, बल्कि पूरे अवध क्षेत्र में मशहूर हो गई। शादी-ब्याह, त्योहार या कोई भी विशेष अवसर हो, यहाँ के अनरसे की गोली अनिवार्य रूप से मंगवाई जाती है।

परंपरा की धरोहर :
अब इस दुकान को परिवार की अगली पीढ़ी — मक़बूल अहमद, हाफ़िज़ महफ़ूज़, मोहम्मद आलम और नूर आलम आगे बढ़ा रहे हैं।

अनरसे की गोली की खासियत
चावल, शक्कर और खोया : इसकी बुनियादी सामग्री है धुले चावल का आटा, शक्कर और शुद्ध खोया। पारंपरिक तरीके से इन्हें तैयार किया जाता है।

खसखस की परत : अनरसे की गोली पर खसखस (पोस्त दाना) की परत चढ़ाई जाती है, जो इसे अलग स्वाद और पहचान देती है।

बनाने की प्रक्रिया : आटे को शक्कर और खोवे के साथ मिलाकर कई दिनों तक सैट किया जाता है। फिर गोलियों का आकार देकर खसखस में लपेटा जाता है और धीमी आँच पर तला जाता है।
स्वाद का रहस्य : हाजी मंसूर की दुकान का अनरसा न तो बहुत कठोर होता है और न ही बहुत मुलायम। इसका संतुलित स्वाद और कुरकुरापन ही इसे विशेष बनाता है।

सांस्कृतिक महत्त्व
शादी-ब्याह में अनिवार्य : रुदौली और आस-पास के क्षेत्र की शादियों में अनरसे की गोली मिठाई की थाली का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है।

त्योहारों की मिठाई : दीपावली, ईद और होली जैसे त्योहारों पर यहाँ का अनरसा खूब पसंद किया जाता है। सावन के महीने में इसका विशेष महत्व होता है। नाग पंचमी के दिन अनरसा विशेष रूप से खाया जाता है।
दूर-दराज़ तक प्रसिद्धि: कई लोग लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और यहाँ तक कि खाड़ी देशों तक भी यह मिठाई लेकर जाते हैं।
दुकान का आधुनिक स्वरूप
आज इस दुकान पर केवल अनरसा ही नहीं, बल्कि अन्य मिठाइयाँ और बेकरी प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं। पैकेजिंग और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे लोग बाहर से भी ऑर्डर करते हैं।

लखनऊ में शाखा
रुदौली की इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ में काज़मैन इलाके में इसकी एक शाखा (ब्रांच) भी है, जो शेर अली साहब के नाम से है।

रुदौली की पहचान
“रुदौली के अनरसे” का नाम अब एक ब्रांड की तरह जाना जाता है। स्थानीय लोग कहते हैं:
“रुदौली आएं और हाजी मंसूर के अनरसे की गोली न खाएं तो सफ़र अधूरा है।”
रुदौली का अनरसा केवल एक मिठाई नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति, परंपरा और स्वाद की पहचान है। हाजी मंसूर की सौ साल पुरानी दुकान ने इस विरासत को आज तक जीवित रखा है और नई पीढ़ियाँ इसे आगे ले जा रही हैं। यही कारण है कि रुदौली के अनरसे की गोली पूरे उत्तर भारत में मिठास का प्रतीक बन चुकी है। यहाँ तक कि विदेशों में भी इसकी बहुत माँग है।

(लेखक- लायन हरेन्द्र नारायण सिंह, लखनऊ)
[14/09, 5:12 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

सारा हेल्थ केयर सेंटर का पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी ‘रुश्दी’ ने फीता काट कर किया उद्घाटन

स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता समय की सबसे बड़ी आवश्यकता – रुश्दी मियां

भेलसर(अयोध्या)ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटरंगा रोड स्थित मवई चौराहा पर सारा हेल्थ केयर सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ।सेंटर का उद्घाटन पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने फीता काटकर किया।
पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस सेंटर के माध्यम से स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार,परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं सहज उपलब्ध हो सकेंगी।
सेंटर प्रबंधन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि हेल्थ केयर सेंटर पूरी ईमानदारी व समर्पण के साथ जनता की सेवा करेगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ एम.कफील,डॉ.एम.रईस,डॉ.एम. शाकिब,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली,सपा नेता गुल्लू सिंह,जैनुल आबदीन, फरहान खां,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[14/09, 6:14 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

रुदौली व अयोध्या विधायक ने श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक रामदेव आचार्य को याद कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा के दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के निधन पर डाक बंगला रुदौली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता और विधायक राम चन्द्र यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों विधायकों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके कार्यों को याद किया।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 34 वर्ष पुराने अपने साथ को याद करते हुए कहा कि रामदेव आचार्य जी के साथ बिताए गए समय को कभी नहीं भुलाया जा सकता। विधायक राम चन्द्र यादव ने भी उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को याद किया और बताया कि अस्पताल में भी रामदेव आचार्य जी ने उन्हें पहचाना और आशीर्वाद दिया।
सभा का संचालन भाजपा नेता शचींद्र शास्त्री ने किया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें रघुन्नदन चौरसिया, निर्मल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष रामराज लोधी, राजकिशोर सिंह, प्रमोद द्विवेदी, आशीष वैश्य, श्याम बाबू गुप्ता, शिवानंद मिश्रा और आकाश शर्मा प्रमुख थे। सभी ने पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके योगदान को याद किया।इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय रामदेव आचार्य की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
[14/09, 8:13 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

शारदीय नवरात्रि पर्व में दुर्गा पूजा, विसर्जन,राम लीला दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

भेलसर(अयोध्या)शारदीय नवरात्रि पर्व में दुर्गा पूजा, विसर्जन,राम लीला दशहरा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक कोतवाली रुदौली में संपन्न हुई।
शांति समित की बैठक में
एसडीएम विकास धर दूबे ने कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखे।अफवाहों से बचे।प्रशासन समिति के साथ सहयोग कर रहा है।पूजा पंडालों में अग्नि शमन के उपाय,प्रकाश और पूजा पंडाल की सुरक्षा के लिए स्वयं सेवकों को रखे।कहा कि विर्सजन यात्रा ट्रेक्टर ट्रालियों से न कर डीसीएम,पिकप जैसे वाहनों का प्रयोग करे। विसर्जन यात्रा में दो साउंड बॉक्स और घाट तक दस श्रद्धालुओं को विसर्जन तक जाने की अनुमति दी जाएगी।खराब मार्गो,बिजली,सफाई जैसी समस्या की जानकारी समय पर दे। जिससे समस्या का समाधान समय से कराया जा सके। सीओ ने
अफवाहों से बचने की नसीहत दी।कहा कि सोशल मीडिया के दुरपयोग से बचे।शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के संपर्क में रहने की अपील की।मूर्ति विसर्जन में डीजे के स्थान पर दो साउंड बॉक्स का ही प्रयोग करे।शराब का सेवन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।प्रमुख स्थलों पर सीसी टीवी लगाए जा रहे है।त्योहार में बाधा डालने या कानून तोड़ा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
दुर्गा पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें। किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोतवाल संजय मौर्य ने कहा कि त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा,शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें।केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा कि त्यौहार आपसी सहयोग से मनाए।समस्या आने पर केंद्रीय समिति,प्रशासन से संपर्क करे।अफवाहों से बचे।सोशल मीडिया में आने वाली सूचनाओं को प्रसारित करने के बजाय पुलिस से संपर्क कर सत्यता की जानकारी ले।महामंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि रुदौली की गंगा जमुनी संस्कृति के संवाहक हम सब है।उन्होंने इस अवसर पर बिजली कटौती मुक्त किए जाने की मांग की।आशीष शर्मा ने भरत मिलाप जुलूस के नयागंज मार्ग के निर्माण की माग उठाई। इस मौके पर केंद्रीयसमति कोषाध्यक्ष श्यामबाबू गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकशोर सिंह, सभासद मोहम्मद शहिद खान,रिज़वान अली शाह बचऊ, मुमताज राइन, गुफरान, पंकज शर्मा, उमाशंकर कसौधन, जालपा यादव, ग्राम प्रधान पुनीत साहू, मृदुल मनोहर अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।

Taza Khabar