अब्दुल जब्बार
अयोध्या14फरवरी24*विवाद कर रहे दो लोगों का चालान
भेलसर(अयोध्या)पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि ग्राम मवई में मजीद पुत्र अब्बास तथा रियाज पुत्र खालिक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा।सूचना पाकर उप निरीक्षक मो0 इदरीश खां ने सिपाही अनूप चौधरी के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आये।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि मजीद तथा रियाज को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया है।
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।