अयोध्या14नवम्बर*वालीबाल प्रतियोगिता के दुसरे दिन सपा नेता राघवेद्र प्रताप,सिंह ने खेल का किया शुभारंभ*
फोटो
सोहावल- अयोध्या
सोहावल विकास खंड क्षेत्र सलारपुर मे हो रही दो दिवसीय वाली बाल प्रतियोगिता का सपा नेता अनूप सिंह ने शुभारंभ किया़।कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान अशोक सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया।अभिभूत सपा नेता अनूप सिंह नेआयोजक द्वारा युवाओ के प्रतिभा को उभारकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने के लिए किये जा रहे प्रयासो की सराहना की। देवरिया का मुरादाबाद के बीच होने वाली टीम के खिलाडियो का परिचय प्राप्त करते हुए खेल भावना से भाग लेकर प्रति स्पर्धा मे शामिल होने राष्ट्रीय स्तर तक अपने अपने जौहर पहुंचाने की मंगल कामना की इस मौके पर अधिवक्ता दीपक सिंह बाबा रामदीन याद़व आयोजक,कार्यकर्ताओ सहित प्रताभाग लेने वालै खिलाडी मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अलीगढ़4अगस्त25*पति का हाथ पैर बंधवाया। पेट फड़वा दिया। हत्या के बाद तेजाब से जलवा दिया*।
गोण्डा4अगस्त25*नहर में गिरी बोलेरो: 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर
आगरा4अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत समारोह कार्यक्रम।