अयोध्या14नवम्बर*उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जनपद अयोध्या
#ज्ञापन
आज दिनांक 14 नवंबर 2021 को माननीय अनुप्रिया पटेल जी, केंद्रीय उद्योग एवं राज्यमंत्री भारत सरकार को उत्तर प्रदेश महिल शिक्षक संघ जनपद अयोध्या की तरफ से जनपद के समस्त विभागों में कर्मचारी /शिक्षक/ अधिकारी/ के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए ज्ञापन दिया ।
महोदया को महिला शिक्षक संघ के विषय में भी संक्षिप्त रूप से जानकारी दी गई । ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मनोरमा साहू, जिला महामंत्री रीना गुप्ता, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष नीलम मद्यान, मया ब्लॉक अध्यक्ष आरती देवी , मसौधा ब्लॉक की शिक्षिका जागृति, सुषमा तथा कई अन्य महिला शिक्षिकाएं रही। महोदया द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
अमिता वर्मा
जिला मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ
जनपद अयोध्या
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अलीगढ़4अगस्त25*पति का हाथ पैर बंधवाया। पेट फड़वा दिया। हत्या के बाद तेजाब से जलवा दिया*।
गोण्डा4अगस्त25*नहर में गिरी बोलेरो: 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर
आगरा4अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत समारोह कार्यक्रम।