ब्रेकिंग
अयोध्या14जून*महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध करेंगे
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध करेंगे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास। राजू दास का बयान। घड़ियाली आंसू बहाने से नहीं है कोई फायदा।हिंदू हो चुका है सजग और सतर्क। शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा पूर्णरूपेण राजनैतिक। संपूर्ण अयोध्या पट गई है पोस्टर और होर्डिंग से। अयोध्या आने वाले का स्वागत है लेकिन डुग्गी पीटकर भोंपू बजाकर पोस्टर लगाकर दौरा राजनीतिक है। शिवसेना को राजू दास ने बताया कालनेमि।कालनेमि से सावधान होने की है जरूरत। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर होती है 14 दिन की जेल और आतंकवादी वाला कानून लगाकर भेजा जाता है जेल।अयोध्या आकर आदित्य ठाकरे क्या संदेश देना चाहते हैं।राजू दास का दावा संजय राउत ने कल सरयू के तट पर मौजूद होने के बाद नहीं की सरयू आरती।राजू दास ने कहा ऐसे लोगों से है सावधान होने की जरूरत।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।