अब्दुल जब्बार
अयोध्या14जुलाई25*हापुड़ में जिलाधिकारी की कार्यवाही से लेखपाल की मृत्यु को लेकर तहसील रुदौली के लेखपालों ने दिया धरना
मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा
भेलसर(अयोध्या)हापुड़ में जिलाधिकारी की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से लेखपाल की मृत्यु को लेकर तहसील रुदौली के लेखपालों ने तहसील गेट पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।
मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जिलाधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायतों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के तनाव में लेखपाल श्री सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई।सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया व आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक, तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस, ग्राम चौपाल के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है जिससे कर्मचारी तनाव/ डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे हैं। नौकरी में बढ़ते कार्य के दबाव के साथ की अधिकारियों को व्यवहार के कारण जहां कर्मचारियों का स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जीवन बिगड़ रहा है वहीं सरकारी कार्य संपादन में भी श्रम के सापेक्ष आउटपुट अच्छा प्राप्त नहीं होता है माननीय मुख्य सचिव महोदय के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिनके अनुसार कर्मचारी समस्याओं के संबंध में संगठन पदाधिकारी के साथ प्रतिमा बैठक किए जाने का प्रावधान है।संवाद हीनता व संवेदनहीनता के कारण ऐसी घटनाएं घटित होती हैं।
लेखपाल संघ ने मांग की है कि मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाए। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश निर्गत किए जाएं। मुख्य सचिव द्वारा निर्गत शासनादेश जिन में समस्त प्रांतीय मंडलीय तहसील स्तरीय अधिकारियों को प्रति माह कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर कर्मचारी समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश निर्धारित किए गए हैं का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश करने निर्गत किया जाए। जिलाधिकारी अशोक सैनी ने बताया मांग पत्र प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है इस अवसर पर नकछेद भारती, शैलेंद्र दुबे, अंकित श्रीवास्तव, रोशन कुमार सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।