November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या14जनवरी24*चोरी से पेड़ काटने के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

अयोध्या14जनवरी24*चोरी से पेड़ काटने के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

अब्दुल जब्बार

अयोध्या14जनवरी24*चोरी से पेड़ काटने के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने चोरी से पेड़ काटने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि ग्राम मवई में शनिवार को सात यूकेलिप्टिस के पेड़ चोरी से काट लिये गये।पेड़ मालिक सईद ने मवई थाना में तहरीर देकर थाना असन्द्रा के ग्राम सरोहा के राम किशोर पुत्र रामदीन तथा ग्राम मवई के रवि पांडेय उर्फ श्रीनाथ पांडेय पुत्र नागेश्वर पर चोरी से पेड़ काटने का आरोप लगाया।पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।रविवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की चोरी में वांछित दोनों अभियुक्त ग्राम अशरफनगर मोड़ के पास कहीं जाने के लिये खड़े हैं।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने उपनिरीक्षक मो0 इदरीश खाँ तथा सिपाही अरविन्द कुशवाहा को तत्काल मौके पर भेज कर पकड़ने के निर्देश दिये।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि तथा राम किशोर को धारा 379/411 तथा 504,506 के तहत जेल भेज दिया गया।

Taza Khabar