अयोध्या14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
पत्रकार के परिवार पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की जिला जज अयोध्या के द्वारा जमानत खारिज*
मवई अयोध्या थाना मवई में गत माह मारपीट के मामले में बुजुर्ग की हुई मौत पर न्यायालय ने अभियुक्तों की जमानत खारिज कर दी। अपराध संख्या 85/ 2025 धारा 115(2),351(3) 109,352,324(2)BNS में अभियुक्तगण राकेश उर्फ रामू गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता गोपाल गुप्ता, निवासीगण ग्राम मवई की जमानत न्यायालय उपरोक्त के द्वारा खारिज कर दी गई । विदित हो कि मवई थाने में दर्ज उक्त मुकदमे में मारपीट के दौरान पत्रकार राहुल कसौधन के बुजुर्ग पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके उपरोक्त अभियुक्तगण जेल में निरुद्ध है। जमानत पर सुनवाई के दौरान *अधिवक्ता श्री अरशद शेरा* द्वारा जोरदार बहस के दौरान घटना में मौजूद लोगों की संलिप्ता को सही मानते हुए जमानत निरस्त कर दी गई।
[8/14, 8:40 AM] +91 94155 29848: अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन
*जर्जर भवन के कारण प्राथमिक विद्यालय छोटी बनी प्रा०वि०उमापुर प्रथम में शिफ्ट का आदेश,अभिभावकों में आक्रोश*
मवई अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मवई के ग्राम छोटी बनी में चल रहा प्राथमिक विद्यालय का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है,जिसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी मवई के आदेश के बाद विद्यालय की कक्षाओं को अस्थायी रूप से प्राथमिक विद्यालय उमापुर (प्रथम) में संचालित करने का आदेश दिया गया है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस निर्णय पर कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि उमापुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम में पहुँचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को रुदौली इन्हौना संपर्क मार्ग पार करना पड़ेगा,जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा है। अभिभावकों ने स्पष्ट कहा है कि इस परिस्थिति में वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थता जता रहे हैं।
ग्राम वासियों ने मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय छोटी बनी के भवन की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण कर यथाशीघ्र यहीं कक्षाएं शुरू कराई जाएं,अथवा बच्चों के लिए सुरक्षित और नज़दीकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। इस निर्णय को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिक्षा विभाग भवन की मरम्मत कराए,और बच्चों को दूर न जाना पड़े। जिससे बच्चों का पठन पाठन सुचारू रूप से चलता रहे।
[8/14, 8:45 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह पहुंची अयोध्या। सर्किट हाउस में पत्रकारों से की बातचीत। दिल्ली के मस्जिद में सांसद डिंपल यादव की अपमान पर बोली बबीता सिंह। कहा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले या ना बोले महिला होने के नाते डिंपल यादव को जरूर बोलना चाहिए था। लेकिन वह भी चुप रही। वह महिला है सांसद है और उनका अच्छा बैकग्राउंड है फिर भी वह चुप रही। मैं महिला के साथ ऐसी हरकत की निंदा करती हूं। महिलाओं के अधिकार पर बोली बबीता सिंह। कहा महिलाओं को जागरूक होना चाहिए उनको शिक्षित होना चाहिए ताकि वह अपने अधिकारों के बारे में जान सके। आज जब महिला शिक्षित होगी तभी जागरूक होगी।
[8/14, 8:45 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एसएसपी का हंटर जारी। काम में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता और आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल करने के संबंध में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मोहन लाल को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित। विभागीय जांच के दिए आदेश।
[8/14, 8:47 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भैंस के सहारे तमसा नदी पार कर रहे 11 वर्षीय बालक की डूब जाने से मौत हो गयी, 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद शव हुआ बरामद, तारुन ब्लॉक के रजौरा के तमसा नदी का मामला। ग्राम सभा बरेहटा मजरे खलवहिया निवासी सचिन पुत्र राम केवल विद्यालय बंद होने पर वह महादेवन मंदिर रजौरा अपने दोस्तों के पास आया। उसके दोस्त भैस के सहारे नदी पार कर रहे थे।वह भी एक भैंस के सहारे नदी पार करने लगा। नदी के बीच धारा में पहुचते ही भैस वही बैठ गयी, जिससे वह नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी।
[8/14, 8:47 AM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति
*हर घर तिरंगा अभियान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी, तिरंगे संग ली सेल्फी*
अयोध्या। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान में अयोध्या के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कौशलपुरी स्थित आवास पर तिरंगा फहराया। वहीं, महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने तीन कलश तिवारी मंदिर स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया। सभी ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित इस अभियान के तहत तिरंगा फहराने के साथ-साथ उसके साथ फोटो लेकर लोगों को राष्ट्रप्रेम के संदेश से जोड़ना है। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा, “तिरंगा हमारे आत्मसम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हर घर पर इसे फहराकर हम आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना जगाते हैं।”
महापौर ने कहा, “तिरंगा फहराना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्य और समर्पण का प्रतीक है। हमें इसे पूरे सम्मान के साथ अपने घर, कार्यस्थल और दिल में स्थान देना चाहिए।” अभियान में शहर के अन्य जनप्रतिनिधि और आम नागरिक भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जिससे स्वतंत्रता दिवस का उत्साह पूरे शहर में नजर आ रहा है।
[8/14, 8:47 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
भाई बहन के साथ मारपीट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या।
थाना इनायतनगर क्षेत्र के कहुवा के रहने वाले भाई बहन के साथ मारपीट, बहन के साथ छेड़खानी अश्लीलता करना, अश्लीलता के विरोध करने पर गाली गलौज करना, मां बहन की गाली देना,बहन का मोबाइल छीनने का प्रयास करना, शरीर के प्राइवेट अंगों में हाथ डालकर छेड़छाड़ करना, सोने का चैन छीन लेने का मामला, इनायतनगर पुलिस ने पांच आरोपी को किया गिरफ्तार, राजेश सिंह संजय सिंह चंदन सिंह राजवीर सिंह आशीष सिंह को किया गिरफ्तार, 2 दिन पूर्व इलाज करा कर जा रहे भाई बहन को ओवरटेक के फिराक में थार व फॉर्च्यूनर सवार दबंगों ने की थी मारपीट, की थी छेड़खानी, अश्लीलता, मोबाइल छीनने का प्रयास, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई।
[8/14, 8:53 AM] +91 94155 29848: ✍️
*ओवरटेकिंग विवाद में अश्लील हरकत, मारपीट और लूट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार*
अयोध्या।
वादी कहुआ निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर दर्ज मामले में आरोप लगाया गया है कि वाहन ओवरटेक करने के विवाद में आरोपियों ने उसकी बहन से अश्लील हरकत की, विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपी राजेश सिंह ने पीड़िता का मोबाइल और गले की सोने की चेन लूटने का प्रयास करते हुए उसके निजी अंगों से छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
गिरफ्तार आरोपियों में राजेश सिंह (42), संजय सिंह (32), चंदन सिंह (26) पुत्र गण स्व. कुंवर बहादुर सिंह राजवीर सिंह (18) पुत्र राजेश सिंह और आशीष उर्फ हनी सिंह (22) पुत्र स्व. बदलू सिंह सभी निवासी ग्राम गढ़ा, थाना इनायतनगर शामिल हैं। पुलिस टीम ने इन्हें ग्राम कादनपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। आरोपी राजेश और संजय के खिलाफ पूर्व में भी संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
[8/14, 8:56 AM] +91 94155 29848: मौसम समाचार।
अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, फतेहपुर, गोंडा, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी / बिजली गिरने की संभावना है।
[8/14, 8:56 AM] +91 94155 29848: जरूरी खबर
पंचायत चुनाव लड़ने वाले को सतर्क करती खबर——–
आम चुनाव की मतदाता सूची की गड़बड़ियां से हो जाएं अलर्ट
19 अगस्त से पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण
-ब्लाकवार बीएलओ व सुपरवाइजर तैनात
अयोध्या: यदि आप सचमुच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चुनाव लड़ना चाहते हैं तो 19 अगस्त से शुरू होने वाले मतदाता सूची को लेकर सतर्क हो जाएं। कहीं ऐसा ना हो जिस तरीके से कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची के फर्जीवाड़ा को लेकर मीडिया से वार्ता में जो एटम बम दिल्ली में फोड़ा है, वैसा आपके भी साथ ना हो जाए। इसलिए जरूरी है कि वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने ल घटाने पर पैनी नजर रखें। पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का घर-घर घर पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू होगा जो 29 सितंबर तक चलेगा। पहले 14 अगस्त से शुरू होना था जिसमें संशोधन से तारीख बदल गई। तहसील स्तर पर सर्वे की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। एक जनवरी 2025 एवं एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाता बन सकेंगें। मतदाता बनने के लिए आनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जा सकेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा। घर-घर सर्वेक्षण के लिए बीएलओ व सुपरवाइजर की तैनाती ब्लाकवार की गई है। तीन हजार की आबादी पर एक व उससे अधिक पर दो बीएलओ तैनात किए गए हैं। अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच दिसंबर को किया जाएगा। छह से 12 दिसंबर तक निरीक्षण, दावे व आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा। सोहावल ब्लाक में बीएलओ-89 व सुपरवाइजर-15, मसौधा में बीएलओ-58 व सुपरवाइजर-15,तारुन में बीएलओ -110 व सुपरवाइजर -18, बीकापुर में बीएलओ-85 व सुपरवाइजर-16, आशिंक हरिग्टनगंज में बीएलओ-25 व सुपरवाइजर-पांच, रुदौली में बीएलओ-115 व सुपरवाइज-20, मवई में बीएलओ- 68 व सुपरवाइजर 14,पूराबाजार में बीएलओ 74 व बीएलओ-12, मयाबाजार में बीएलओ-102 व सुपरवाइजर-1, मसौधा में बीएलओ सात व सुपरवाइजर एक की तैनाती की गई है।
[8/14, 9:01 AM] +91 94155 29848: दाल मंडी 119-A/3 रेलवे क्रॉसिंग के सन्निकट टूटे आरसीसी मार्ग व कवड नाला बनाए जाने हेतु वक्फ मस्जिद लालबाग के सेक्रेटरी /समाजसेवी श्री बाबा जाहिद खाँ वारसी ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ/ पूर्व सांसद माननीय लल्लू सिंह/ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता/ मंडल आयुक्त को लिखा पत्र।✍️B
अयोध्या 14 अगस्त 2025 मोहल्ला लालबाग निवासी श्री मिंटू जायसवाल के मकान के बगल नाले की दीवार टूट जाने से उस पर बना रास्ता धसक गया है और सैकड़ो लोगों का आना-जाना ठप है जिससे मोहल्ला लालबाग निवासी बहुत परेशान है उक्त संबंध सामाजिक कार्यकर्ता श्री अब्दुल समद अंसारी व पूर्व पार्षद व वरिष्ठ समाजसेवी श्री अन्नू जयसवाल एवं श्री प्रज्जवल, लालबाग मस्जिद के सेक्रेटरी जुनैद असलम आदि ने दर्जनों मोहल्ला वासियों के हस्ताक्षर से कई पत्र शासन सहित संबंधित विभाग को लिखा गया है परंतु प्रशासन पूरी तरह मौन है और एक बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रही है लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर जनहित की समस्या का समाधान न कर शासन सत्ता की छवि धूमल करने में लगी हुई है इसी तरह रहा तो हम सब अपनी मांगों को मनवाने के लिए सिविल लाइन तहसील सदर तिकुनिया पार्क में धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।
वर्तमान में दिनांक 6 अगस्त 2025 को समाजसेवी/वक्फ मस्जिद लालबाग के सेक्रेटरी श्री बाबा जाहिद खाँ वारसी ने एक पत्र मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मंडल आयुक्त पूर्व सांसद माननीय लल्लू सिंह , विधायक माननीय वेद प्रकाश गुप्ता को लिखा है लिखे गए पत्र के माध्यम से श्री वारसी ने कहा है कि नाला पूरी तरह जर्जर है और ऐसी सूरत में नाले के बगल बना आरसीसी मार्ग पूरी तरह टूट गया है और उक्त टूटे मार्ग पर से ही लोग आने-जाने को मजबूर हैं श्री वारसी ने यह भी कहा कि श्री मिंटू जयसवाल के मकान के बगल नाले की दीवाल जल्द ही पक्की ना बनाई गई तो श्री मिंटू का मकान भी गिरने की संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता /पूर्व पार्षद श्री अनु जायसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन इस जनहित समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर समाधान कराए अन्नाथा भविष्य में कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
अंजुमन गुलिस्तान ए अहलै सुन्नत मोहल्ला लालबाग के जनरल सेक्रेटरी /समाजसेवी बाबा अब्दुल समद अंसारी ने कुम्हार टोला मार्ग एवं बांसमंडी मेवाती पूरा मार्ग/ नाली निर्माण तथा कुम्हार टोला से लालबाग वक्फ मस्जिद होते हुए फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग तक कावड़ नाला बनाए जाने का भी अनुरोध किया है।
[8/14, 9:02 AM] +91 94155 29848: अवैध संबंध में बाधा बना बेटा, मां ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
वाराणसी के रामनगर में एक मां ने अपने 10 वर्षीय बेटे सूरज की हत्या अपने प्रेमी फैजान के साथ मिलकर कर दी, क्योंकि बच्चा उनके अवैध रिश्ते में रुकावट था। मंगलवार से लापता सूरज की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पूछताछ में दोनों ने हत्या कबूल की। घटनास्थल पर ले जाते समय फैजान ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[8/14, 9:04 AM] +91 94155 29848: *रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट।*
*रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा।*
रुदौली-अयोध्या।
रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र रुदौली के जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। और मुख्यमंत्री का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने विधायक को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
[8/14, 9:08 AM] +91 94155 29848: नौवां दिन: अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए एआरओ अमेठी के अंतर्गत आनेवाले सभी 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में भर्ती रैली आयोजित।
लखनऊ / अयोध्या *मानवी मीडिया*
13 अगस्त 2025 को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी द्वारा अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए एआरओ अमेठी के अंतर्गत आनेवाले सभी 13 जिलों – अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई । इस भर्ती रैली में कुल 1259 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 1045 (83%) अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए ।
मुख्यालय जोनल भर्ती ऑफिस (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड) लखनऊ के क्षेत्रीय भर्ती अधिकारी (ZRO) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भर्ती रैली स्थल पर उपस्थित थे और पूरी भर्ती प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से बातचीत की और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया। मेजर जनरल तिवारी ने भर्ती चयन प्रक्रिया के दौरान आत्मविश्वास, अनुशासन और ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
14 अगस्त 2025 को अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) और क्लर्क/एसकेटी श्रेणी के लिए एआरओ अमेठी के अंतर्गत आनेवाले सभी 13 जिलों – अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आएँ या किसी भी अनुचित तरीके का सहारा न लें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है।
[8/14, 9:11 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन*
*विगत दिनों हुए असामयिक हादसों की खबर सुनकर पूर्व मंत्री ने घर पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात,दी आर्थिक मदद*
भेलसर(अयोध्या)विधानसभा क्षेत्र रुदौली में विगत दिनों हुए असामयिक हादसों की खबर सुनकर सपा के पूर्व विधायक/ पूर्व मंत्री ने घर पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर अपनी ओर ले आर्थिक मदद की है।
पूर्व मंत्री/विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विगत दिनों विभिन्न हादसों और आकस्मिक मौतों में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने प्रत्येक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की और भरोसा दिलाया कि हर परिस्थिति में वे उनके साथ खड़े रहेंगे।
ग्राम गेरौंडा में तीन दिन पूर्व प्राइवेट विद्युत कर्मी मुस्तकीम की विधुत लाइन बनाते समय हादसे में मौत हो गई थी। पूर्व मंत्री उनके घर पहुंचकर परिवार व बच्चों से मिले।परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद दी।
ग्राम मानापुर मजरे दुल्लापुर निवासी वरिष्ठ सपा नेता रामनाथ रावत के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को आर्थिक सहयोग किया।
ग्राम घोसवल मजरे सुल्तानपुर निवासी ओम प्रकाश वर्मा पुत्र बद्दरी प्रसाद वर्मा की करंट लगने से हुई मौत पर उनके घर जाकर पत्नी,बच्चों व परिजनों से मुलाकात की और सहायता राशि प्रदान की।
ग्राम बड़ी जमोली मजरे जमोली के बृजेश पाल पुत्र सज्जन पाल की दो दिन पूर्व हुई आकस्मिक मौत पर भी उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और मदद दी।
इसी तरह ग्राम मझौंटी ब्लाक बनीकोडर निवासी रामकरन रावत के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और आर्थिक सहायता दी।
इस मौके पर उनके साथ सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, फरहान खां,विंध्या सिंह (ब्लाक अध्यक्ष रूदौली), रामबरन रावत,अजय पाल,रामु विश्वकर्मा, हुकुम सिंह यादव, अशोक चौहान,सुरजीत चौहान, हाफिज रसीदुल्लाह,गुल्लू सिंह, रामदीन विश्वकर्मा,हरिराम रावत, इकबाल उस्मानी,साजिद राईन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[8/14, 9:11 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*शनिवार को कुवैत में हिर्दयगत रुकने से हुई थी युवक की मौत*
*बुधवार को मृतक का शव पहुंचा गांव*
*उमड़ा जनसैलाव नम आंखों से लोगों ने किया सुपुर्दे खाक*
भेलसर(अयोध्या)परिवार के भरण पोषण के लिए कुवैत युवक की हिर्दयगत रुकने से मौत हो गई।बुधवार को मृतक का शव गाँव पहुंचा तो जनसैलाव उमड पड़ा लोगों ने नम आंखों से लोगो ने सुपुर्दे खाक किया।
पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वाजिदपुर निवासी मोहम्मद अली पुत्र अल्ताफ अपने परिवार का भरण पोषण के लिए कुवैत में एक निजी कंपनी में काम कर रहा था।शनिवार को काम करते हुए अचानक उसकी तबियत खराब हो गई जिसे कम्पनी के लोग तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि युवक की हिर्दयगत रुक जाने के कारण मौत हो गई। कुवैत से जैसे ही यह दुखद खबर युवक के घर वाजिदपुर पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया।यह खबर सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।ग्रामीणों ने बताया मृतक मोहम्मद अली कुवैत में रहते हुए अपने पिता को उमरा कराने के लिए सऊदी बुलाया और उमरा कराकर वह वापस फिर अपनी नौकरी पर कुवैत चला गया।जिसकी शनिवार को अचानक तबियत खराब हुई और लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने बताया कि हिर्दयगत रुकने से मौत होना बताया।उमरा करने गए मोहम्मद अली के पिता अभी सऊदी में ही है। करीब 40 वर्षीय मोहम्मद अली काफी समय से कुवैत में रहकर एक कंपनी में काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।उनकी अचानक हुई मौत से उनके दो छोटे बच्चों के सिरसे बाप का साया उठ गया। पत्नी सहित बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
कुवैत से कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद मोहम्मद अली का शव पांच दिन बाद बुधवार को जैसे ही गांव पहुंचा तभी ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।इस हिर्दय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही एहसान मो.अली उर्फ़ चौधरी शहरयार विशेष आमंत्रित सदस्य सपा व प्रदेश सचिव मोहम्मद अली ने पहुंचकर मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की और अचानक हुई मौतपर गहरा दुख प्रकट किया। वहीं ग्राम प्रधान ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी मदद दिलाने की बात कही है।बुधवार को मृतक मोहम्मद अली के शव का गांव के आबाई कब्रिस्तान में सैकड़ों की संख्या में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
[8/14, 9:12 AM] +91 94155 29848: ✍🏼
*अयोध्या में करंट लगने से किसान की मौत: रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेतौली में घर के अंदर शार्ट सर्किट से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम* .
[8/14, 9:14 AM] +91 94155 29848: *हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल तिरंगा यात्रा की तैयारी*
*हिंदू शेर सेना और भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन*
बाबा बाजार/अयोध्या
बाबा बाजार में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। हिंदू शेर सेना के जिला अध्यक्ष गिरजाकांत दीक्षित और भाजपा बाबा बाजार मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि 14 अगस्त 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन छखरा तालाब से उमापुर हनुमान मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हिंदू शेर सेना के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की सफलता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर हिंदू शेर सेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*