अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या14अगस्त24* 2 करोड रुपए की लागत से बने सोने और चांदी के हिंडोले पर श्रीराम लल्ला हुए विराजमान।
रामनगरी अयोध्या में सावन झूला मेला अपने पूरे सबाब पर है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर, राम लल्ला सदन, कनक महल, दशरथ महल। बड़ी छावनी और छोटी छावनी सहित सभी मठ मंदिरों में भगवान श्री सीताराम को झूला झुलाया जा रहा है ।देर शाम अयोध्या में सभी मठों में गीत संगीत और नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है। इसी क्रम में रामलला सदन मंदिर में युगल सरकार को 2 करोड रुपए की लागत से बने सोने और चांदी के झूला हिंडोले पर विराजमान कर भगवान श्री राम के चारों भाइयों को झूला झुलाया जा रहा। यहा साधु संत गीत संगीत गा रहे हैं। मंदिर के महंत और जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी डॉक्टर राघवाचार्य महाराज ने बताया कि भक्तों के सहयोग से यह विशाल सोने और चांदी का झूला बनवाया गया है। इस झूले में 140 किलो चांदी 700 ग्राम सोना और अन्य चीज वस्तु आदि लगी हुई है। देर शाम भगवान श्री राम को विराजमान कर मंदिर में झूला झुलाया जा रहा गीत संगीत और नृत्य का कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम में आ रहे साधु संतो भक्तों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त रक्षाबंधन तक सावन झूला उत्सव का अयोध्या में आयोजन होगा।
Viaual ……. byte जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य जी महाराज अयोध्याधाम

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।