ब्रेकिंग
अयोध्या14अक्टूबर25*जिले के 22 शातिर इनामी घोषित। अब पुलिस कसेगी नकेल।
जिले के 22 शातिर इनामी घोषित। अब पुलिस कसेगी नकेल।लंबे समय से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट हुई पुलिस। हाल ही में 6 इनामी आरोपियों को दबोचने में पुलिस को मिल चुकी है सफलता। जमीन विवाद से लेकर अलग-अलग मामलों में कई हत्याएं, जानलेवा हमला व मारपीट की घटनाएं हो चुकी है घटित इनमें अधिकांश मामलो में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करके आरोपियों को किया है गिरफ्तार। लेकिन कुछ मामलों में आरोपी लंबे समय से है लापता जिनकी 28 की संख्या में बनाई गई है सूची। वहीं कुछ अपराधियों पर इनाम की धनराशि बढ़ाई गई तो कुछ पर 10 से 50 हज़ार तक इनाम रखा गया। पूरा कलंदर क्षेत्र में सर्वाधिक 5 अपराधियों पर इनाम रखा गया इसके अलावा रौनाही और इनायत नगर क्षेत्र में चार-चार महाराजगंज के तीन बीकापुर और नगर कोतवाली क्षेत्र के दो दो अयोध्या कोतवाली और रामजन्मभूमि क्षेत्र में एक-एक अपराधी हुए इनामी घोषित।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*