Riport- Vasudev yadav ayodhya
Place- Ayodhya
Mov 9455572878
Date-13/09/2024
अयोध्या13सितम्बर24*सलाहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आगाज़ कल शनिवार से, सहकारिता मंत्री करेंगे शुभारम्भ।
Anchor – उत्तर प्रदेश सहकार भारती का 5 वां प्रदेश अधिवेशन अयोध्या के बड़ाभक्त मॉल की छावनी अयोध्या धाम में आयोजित किया जा रहा है। जिसके संबंध में सहकार भारती द्वारा अधिवेशन स्थल पर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री डा. उदय जोशी ने कहा कि सहकार भारती का एकमात्र उद्देश्य समाज कल्याण ही है। हम सहकारीजन भारत माता के वैभव के लिए सहकारिता की साधना करते हैं। धर्म और प्रेम के ध्येय को लेकर सहकार भारती समाज में अपना कार्य संपादित करती है। उन्होंने कहा कि सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्र व्यापी संगठन हो चुका है। वर्तमान समय में सहकारिता ही एक ऐसा मॉडल है जो भारत को सर्वश्रेष्ठ बना सकता है। हम सभी को सहकारिता में सहकारी मूल्यों पर आधारित शुद्धता को बचाते हुए गांव-गांव में नए सहकारी संस्थाओं का निर्माण करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता शक्ति के बिना तो मानवता एक कदम भी आगे बढ़ नहीं सकती है। अगर हम भारत को श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं तो तेरा, मेरा इससे ऊपर उठकर हम की भावना से कार्य करना होगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी की सहकार भारती यूपी के दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का शुभारंभ 14 सितंबर को सुबह 10.30 बजे प्रदेश के सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर, इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी व अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। इस दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से संगठनात्मक चर्चा होगी और प्रदेश अध्यक्ष,महामंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन होगा। visual
Byte- डॉ उदय जोशी
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें