अब्दुल जब्बार
अयोध्या13मई24*रुदौली मे बेनकाब हुई मित्र पुलिस
फरियादी को ही पीटकर किया बेदम
फरियादी की पत्नी ने पति को बचाने का किया प्रयास तो उसे भी थप्पड़ मारने का आरोप
भेलसर(अयोध्या)जब से चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुई है राम नगरी की पुलिस बेलगाम हो गई है।भले ही प्रदेश सरकार लोगो की सुरक्षा का ढिढोरा पीट रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही पुलिस बेलगाम हो चुकी है।ताजा मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सराय हामिद में देखने को मिला जहां पर चोरी की शिकायत करने वाले फरियादी को कमरे में बंद करके दो उपनिरीक्षकों ने जमकर पीटा।पीडित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम सरांय हामिद निवासी अनिल कुमार पुत्र रामदेव ने बीते शनिवार को घर में चोरी होने की सूचना डायल 112 को दी।सूचना पर पहुंची डायल 112 ने बिना कार्यवाही किए मामले की जानकारी बीट में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव व शेखर नाथ सिंह को दे कर वापस लौट गई।आरोप है कि थोड़ी ही देर बाद मौके पर पहुंचकर उपनिरीक्षकों ने पीड़ित अनिल को अपनी गाड़ी पर बैठा लिया और कोतवाली ले आए।पीड़ित का आरोप है कि गाड़ी पर मेरी पिटाई करने लगे जिसे देख मेरी पत्नी ने पति के लिए जान की भीख मांगते हुए गिड़गिड़ा रही थी लेकिन उपरोक्त उपनिरीक्षकों ने मेरी पत्नी की एक भी नही सुनी उसे भी झापड़ मारा।मेरी पत्नी को महिला कांस्टेल के हवाले कर दिया।जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने मेरी पत्नी को तीन चार थप्पड़ मरते हुए धकेल दिया।पुलिस वालों ने पति को छोड़ने व चोरी हुईं रकम को बरामद करवाने के नाम पर दस हजार रूपये सुविधा शुल्क की मांग कर रहे थे।पैसा न मिलने पर पुलिस फरियादी को मारते हुए कोतवाली ले आए।कोतवाली लाकर अंदर एक कमरे में बंद करके एक ने मुंह दाब रखा था।एक लोग जमकर मेरी पिटाई करने लगे।दोनों उपनिरीक्षक ये भूल गए थे कि ये चोर नहीं पीड़ित फरियादी है। पुलिस वालों ने फरियादी की इतनी पिटाई कर दी कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।पीड़ित पुलिस की चंगुल से छूटने के बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली गया जहां उसने अपना मेडिकल करवाया इसके बाद मेडिकल की कॉपी पीड़ित के शरीर पर लगे चोट के निशान की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।मामले में कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया सारे आरोप निराधार है।इस बाबत सीओ आशीष निगम ने खबरों का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*