August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13मई24*मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

अयोध्या13मई24*मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

अब्दुल जब्बार

अयोध्या13मई24*मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

सारा खान ने 91%अंक प्राप्त कर किया टॉप

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र में कुशल शिक्षको द्दारा शिक्षा के लिए प्रसिद्ध मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के छात्रों ने सोमवार को सीबीएसई बोर्ड द्दारा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मिलेनियम के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत उत्तीर्ण होकर विद्यालय सहित क्षेत्र का का नाम रौशन किया है।मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में ज़ोया नाज़ 91’60%,अरीशा फातिमा अंसारी 91,40%रुश्दा खातून 89,60%, इलमा इस्लाम 87,20,अयान अहमद 86,20%, आइशा नूर 85,40%अलीजा अतीक 84,80,%, अभिषेक 84,20%,तनीम फातिमा 83,40%, अब्दुल हनान 82,00% सहित छात्र छात्राओं ने अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया।वहीं मिलेनियम की छात्रा सारा खान ने इंटर मीडिएट में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया।इन बच्चों की सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष डाक्टर आरएच अंसारी ने सीबीएसई की बोर्ड की हाईस्कूल,इंटर मीडिएट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर बच्चों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।डाक्टर अंसारी ने बच्चों की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के टीचरों को देते कहा कि विद्यालय के कुशल टीचरों द्दारा दी गई शिक्षा रंग लाई जिसका नतीजा आज सीबीएसई की घोषित बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत सफलता प्राप्त कर शाबित कर दिया।उक्त अवसर पर विद्यालय के टीचर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Taza Khabar