December 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13मई24*मक्की शाह र0 अ0 का 31वां दो दिवसीय उर्स अक़ीदत व एहतराम के साथ सम्पन्न

अयोध्या13मई24*मक्की शाह र0 अ0 का 31वां दो दिवसीय उर्स अक़ीदत व एहतराम के साथ सम्पन्न

अब्दुल जब्बार

अयोध्या13मई24*मक्की शाह र0 अ0 का 31वां दो दिवसीय उर्स अक़ीदत व एहतराम के साथ सम्पन्न

बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने पहुंचकर हज़रत के आस्ताने पर दी हाजिरी

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र ग्राम सभा गनौली मजरे सुलेमानपुर में हजरत मक्की शाह र0 अ0 का 31 वां सालाना उर्स हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम व अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।उर्स में क्षेत्र व दूरदराज़ से हजारों की संख्या में अकीदतमंदो ने पहुंचकर हजरत के आस्ताने पर हाज़िरी देकर चादर पोशीकर दुआएं मांगी।
उर्स के मौके पर 11 मई को आस्ताने पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी सल्लाहो अलैहि वसल्लम की महफिल आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन पाक की तिलावत से हाफिज नूरुद्दीन सुलेमानपुर ने की।कार्यक्रम में दर्जनों शायरों ने नाते पाक पढ़ी।हजरत हाफिज मो, मतलूब सुलेमानपुर ने जल्शे की निजामत की।
खुसूसी शायर हजरत हाफिज व कारी अतीकुर्रहमान जगदीशपुर ने अपनी रुहानी आवाज़ से नातेपाक पढ़ा। मौलाना मो0, इलियास जगदीशपुर ने बेहतरीन तकरीर किया।
तकरीर का प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा उसके बाद सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में भाई चाराअमन शांति के लिए दुआएं की गई।
उर्स का समापन 12 मई को जवाबी कव्वाली के साथ किया गया।जवाबी कव्वाली का शानदार मुकाबला कव्वाल शरीफ परवाज कानपुरी व कव्वाला नेहा सुल्तानी लखनऊ के बीच जमकर मुकाबला चला।उर्स में कमेटी के मो0 आरिफ मेला संरक्षक,मुशीर अहमद अध्यक्ष,शौकत अली अध्यक्ष,इसरार अहमद सचिव,अलाउद्दीन खजांची आदि कमेटी के लोगों ने मेले का समापन करने में व सुरक्षा की दृष्टि से पंटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश,चौकी प्रभारी खुर्दहा राजकुमार पटेल,उपनिरिक्षक मदनपाल,उपनिरिक्षक वीरेंद्र कुमार पाल,द्विवेश कुमार तिवारी आदि पुलिस जवानों ने मिलकर दो दिवसीय उर्स का शांति पूर्वक समापन काराया।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव,सपा प्रदेश सचिव सैयद रिजवान रसूल मियां,सपा प्रदेश सचिव मोहम्मद अली,रुदौली नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली,सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव इं0 सरफराज नसरुल्लाह,प्रापट्री डीलर मुश्तकीम अहमद,मो0 आसिफ़,मो0 सुहैल,ग्राम प्रधान खुर्दहा अमरेश कुमार वर्मा,ग्राम प्रधान इचौलिया जंगबहरदुर यादव,पूर्व प्रधान गेरौढा सैयद शहिद मियां हाशमी आदि लोगों ने शिरकत की दरगांह पहुंचकर सभी ने हाज़िरी दी और दुआएं की।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.