अयोध्या13नवम्बर24*समाजसेवी सुरेश यादव ने परिक्रमा मेले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किए जाने पर सभी अधिकारियों के प्रति जताया आभार
अयोध्या। श्रीराम मंदिर बनने के बाद विश्व का सबसे बड़ा परिक्रमा अयोध्या में आयोजित हुआ। लाखों राम भक्तों ने आकर अयोध्या में 14 कोसी और 5 कोसी परिक्रमा कर अपना जीवन धन्य किए। इस दौरान समाज सेवी संस्था अयोध्याधाम के द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया। सभी परिक्रमा करने वालों में दवा, चाय, पानी, फलाहार निशुल्क वितरित किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों रामभक्तों ने परिक्रमा किया। लेकिन राममंदिर बनने के बाद इस परिक्रमा में भीड़ दुगनी रही। सभी भक्तों में काफी जोश और उत्साह दिखा। परिक्रमा पथ जयश्रीराम के नारों से गूंजता रहा। उन्होंने बताया कि योगी और मोदी के सरकार में परिक्रमा पथ को सजाया और संवारा जा रहा है। भक्तों ने इसकी सराहना किया। उन्होंने कहा अयोध्या जनपद के जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह,आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर, अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। मेला में हर प्रकार की सुविधा रही। श्रद्धालु इस बार काफी हर्षित नजर आए। उन्होंने कहा कि रामभक्तों की सेवा हेतु परिक्रमा पथ पर समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के साथ ही सैकड़ो संस्थाओं के लोगों ने सेवा शिविर लगाकर सभी भक्तों का खूब सेवा किया, जो की बहुत ही पुनीत कार्य है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या का परिक्रमा विश्व का सबसे बड़ा परिक्रमा होता है, क्योंकि इसमें कई लाख श्रद्धालु, राम भक्त आदि सरयू नदी में स्नानकर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अयोध्या की परिक्रमा करते हैं। इस दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन और मेला प्रशासन की ओर से किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने परिक्रमा मेले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किए जाने पर जनपद के सभी अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
More Stories
कौशाम्बी13नवम्बर24*ट्रेन से कट कर अधेड़ की हुई मौत*
बाराबंकी13नवम्बर24*बुढ़वल सहकारी समिति पर शुरू हुई धान खरीद
बाराबंकी13नवम्बर24*तंबाकू पदार्थों का सेवन करने वाले छह लोगों से वसूला जुर्माना