अयोध्या13नवम्बर24*अयोध्या पहुंचे नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने भाजपा पर साधा निशाना,
पोस्टर वार पर बोले मुझे बोलने की जरूरत नहीं वही लोग आपस में बोल रहे हैं, बाकी मीडिया दिखा रही है,
प्रयागराज में परीक्षार्थियों के प्रदर्शन पर बोले चंद्रशेखर रावण, कहा भाजपा की केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है तो वनडे वन शिफ्ट में बच्चों का पेपर क्यों नहीं करवा रही है, बच्चों ने बहुत अच्छा नारा दिया है अगर पेपर बटेंगे तो नंबर कटेंगे, मैं चाहता हूं सरकार बच्चों की बात माने, बच्चे बैठे हैं बच्चियां बैठी है नौजवान बैठे हैं देश का भविष्य बैठा है, सरकार को उनकी चिंता करनी चाहिए, अगर राजनीतिक मजबूरियां ना होती तो उनके बीच में जाकर मैं वहीं सड़क पर बैठता, मैं उनको विश्वास दिलाता जहां नेता वोट चाहते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं कि उनकी समस्याओं का हल हो, मैं बच्चों के साथ खड़ा हूं, मैं सरकार से मांग करता हूं उनकी मांग को माने और एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराए, पेपर लीक होता है बच्चों के भविष्य का सवाल है देश में प्रदेश में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं राजनीति से ऊपर उठकर उनकी मांग को माने, उन बच्चों की मदद करें, वह देश का भविष्य है,
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर पर आए फैसले पर बोले चंद्रशेखर रावण, कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का तमाचा है, बिना आरोप तय हुए बिना अपराधी साबित हुए बिना कोर्ट के ऑर्डर के आप किसी का घर नहीं गिरा सकते,आप खुद से कोर्ट नहीं हो, आप खुद जज नहीं हो, सरकार की जो गलत नीतियां थी तानाशाही थी उसको सुप्रीम कोर्ट ने सबक सिखाया है।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन